Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Crime Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sangli Suicide: सुसाइड नोट से खुलासा- साहूकारों से परेशान था परिवार, 15 गिरफ्तार

Sangli Suicide: सुसाइड नोट से खुलासा- साहूकारों से परेशान था परिवार, 15 गिरफ्तार

Sangli Suicide case: सागंली के म्हैसाल गांव में सोमवार को एक ही परिवार के 9 लोगों की आत्महत्या से मौत हो गई थी.

क्विंट हिंदी
क्राइम
Updated:
<div class="paragraphs"><p>Sangli Suicide: सुसाइड नोट से खुलासा- साहूकारों से परेशान था परिवार, 15 गिरफ्तार</p></div>
i

Sangli Suicide: सुसाइड नोट से खुलासा- साहूकारों से परेशान था परिवार, 15 गिरफ्तार

(फोटो: iStock)

advertisement

महाराष्ट्र (Maharashtra) के सांगली जिले (Sangli District) में सामूहिक खुदकुशी (Sangli mass suicide) मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. पुलिस को मिले सुसाइड नोट के मुताबिक परिवार साहूकारों की प्रताड़ना से परेशान था. इस मामले में पुलिस ने अब तक 15 लोगों को गिरफ्तार किया है. आपको बता दें कि, सोमवार को एक ही परिवार के 9 लोगों की आत्महत्या से मौते हो गई थी. इस घटना ने दिल्ली के बुराड़ी कांड (Burari Deaths Case) की कड़वी यादों को ताजा कर दिया था.

'कर्ज के बोझ तले दबा था परिवार'

पुलिस की जांच में सामने आया है कि वनमोरे बंधु भारी कर्ज के बोझ तले दबे हुए थे और उन पर पैसा वापस करने का भारी दबाव था. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने दो सुसाइड नोटों का हवाला देते हुए बताया कि साहूकार लगातार वनमोरे परिवार को मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित कर रहे थे.

पुलिस इंस्पेक्टर अजय सिंदकर ने बताया कि, "वनमोर भाइयों और परिवार के अन्य सदस्यों ने साहूकारों से ब्याज पर पैसे उधार लिए थे. हालांकि, वे नियमित रूप से ब्याज का भुगतान कर रहे थे, लेकिन कर्जदाता और अन्य आरोपी उन्हें बार-बार परेशान कर रहे थे. लगातार हो रही मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना से परेशान होकर परिवारवालों ने अपना जीवन समाप्त कर लिया."

इसके साथ ही सुसाइड नोट से खुलासा हुआ है कि परिवार स्टील आइटम्स की फैक्ट्री खोलना चाहता था, जिसके लिए उन्होंने कई लोगों से पैसे उधार लिए थे.

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक वनमोर परिवार के करीबी मित्र अश्विनी सावंत ने बताया कि माणिक ने किसी योजना में निवेश किया था और उन्हें अच्छे रिटर्न की उम्मीद थी. जिससे वो अपना कर्ज चुकाने वाले थे. वहीं पुलिस अब इस एंगल से भी मामले की जांच में जुटी है.

पुलिस ने अब तक 15 लोगों को किया गिरफ्तार

मृतक परिवार के घर से मिले सुसाइड नोट के आधार पर पुलिस ने अब तक 15 लोगों को गिरफ्तार किया है. वहीं पुलिस 10 अन्य संदिग्धों की तलाश में जुटी है. जानकारी के मुताबिक सुसाइड नोट में कई आरोपी साहूकारों के नाम लिखे हुए हैं.

पुलिस इंस्पेक्टर अजय सिंदकर ने बताया कि, "12 अन्य आरोपियों का पता लगाने और उन्हें गिरफ्तार करने के लिए सांगली, कोल्हापुर, सोलापुर और कर्नाटक में टीमें भेजी हैं."

पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एससी/एसटी (अत्याचार निवारण) अधिनियम और महाराष्ट्र मनी लेंडिंग रेगुलेशन एक्ट भी लगाया है.

अलग-अलग घरों में मिले थे शव

जानकारी के मुताबिक मृतकों के शव म्हैसाल गांव में एक-दूसरे से डेढ़ किलोमीटर की दूरी पर स्थित दो अलग-अलग घरों में मिले थे. माणिक वनमोरे के घर से उसका, उसकी पत्नी रेखा (45), दो बच्चों- अनीता (28) और आदित्य (15), माणिक की मां अक्काताई (72) और पोपट के बेटे शुभम (28) का शव मिला था. वहीं करीब डेढ़ किलोमीटर दूर पोपट के घर से उसका, उसकी पत्नी संगीता (48) और बेटी अर्चना (30) का शव मिला था.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 22 Jun 2022,11:36 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT