advertisement
बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी में छात्र कई दिनों से प्रदर्शन कर रहे हैं. अपनी मांगों को लेकर छात्रों का एक समूह 24 सितंबर से भूख हड़ताल पर बैठे हैं. से अनशन पर भी बैठा हुआ है. प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने साफ कह दिया है कि जब तक उन्हें लिखित में नहीं मिल जाता कि उनकी मांगे पूरी की जाएंगी, तब तक प्रदर्शन बंद नहीं होगा.
छात्रसंघ के साथ ही कर्मचारी यूनियन और टीचर्स एसोसिएशन की भी मांग उठ रही है. छात्रों का कहना है कि सभी हॉस्टल में सब्सिडाइज्ड मेस और कैंटीन के साथ ही महिला हॉस्टल में कैंटीन की सुविधा होनी चाहिए. नए हॉस्टल में एक रूम को 2 से ज्यादा लड़कियों को अलॉट करने पर भी रोक लगाने की मांग है. प्रदर्शन कर रहे छात्रों की यूनिवर्सिटी प्रशासन से महिला हॉस्टल में वार्डन समेत सभी पदों पर गैर-शैक्षणिक स्टाफ तैनात करने की मांग है.
हिंदुस्तान टाइम्स की खबर के मुताबिक, यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार ने कुछ अधिकारियों के साथ प्रदर्शन कर रहे छात्रों से मुलाकात की थी. उन्होंने अनशन खत्म करने का अनुरोध किया तो छात्रों ने मना कर दिया. छात्रों ने कहा कि आप लिखित में दीजिए कि हमारी मांगे मानी जाएंगी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)