Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019भूपेंद्र हुड्डा किसान नेताओं से मिले, कांग्रेस शिविर में रखेंगे किसानों का पक्ष

भूपेंद्र हुड्डा किसान नेताओं से मिले, कांग्रेस शिविर में रखेंगे किसानों का पक्ष

कृषि मुद्दे पर चर्चा करने के लिए कांग्रेस ने बनाई है कमेटी, Bhupinder Singh Hooda कर रहे अध्यक्षता

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
<div class="paragraphs"><p>भूपेंद्र हुड्डा किसान नेताओं से मिले, कांग्रेस शिविर में रखेंगे किसानों का पक्ष</p></div>
i

भूपेंद्र हुड्डा किसान नेताओं से मिले, कांग्रेस शिविर में रखेंगे किसानों का पक्ष

(फोटो-@BhupinderShooda)

advertisement

हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा (Bhupinder Singh Hooda) की अध्यक्षता में शनीवार को कृषि संबंधी विषय पर चर्चा करने के लिए उनके आवास पर एक अहम बैठक बुलाई गई. इस बैठक में भूपेंद्र हुड्डा, अखिलेश प्रसाद सिंह, भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत, युद्धवीर सिंह और अन्य किसान नेता मौजूद रहे.

भूपेंद्र हुड्डा ने इससे पहले सोमवार को भी एक अन्य बैठक बुलाई थी. जिसमें कृषि संबंधी विषय पर पार्टी नेताओं से चर्चा की गई थी.

कृषि मुद्दे पर चर्चा करने के लिए कांग्रेस ने बनाई है कमेटी, हुड्डा अध्यक्ष

कांग्रेस पार्टी ने चिंतन शिविर में किसानों के मुद्दे पर कृषि के मुद्दे पर चर्चा करने के लिए कमेटी बनाई है. इस कमेटी में हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा, छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ नेता सीएस देव सिंह, दिल्ली प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल, नाना पटोले, प्रताप सिंह बाजवा, अखिलेश प्रताप सिंह, अजय सिंह लल्लू, अरुण यादव और गीता कोर को शामिल किया गया है. हुड्डा कमेटी की अध्यक्षता कर रहे हैं.

दरअसल कांग्रेस ने आगामी 9 मई को दिल्ली मुख्यालय में कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक बुलाई है. बैठक में मुख्यतौर पर चिंतन शिविर' की रणनीति पर चर्चा की जायेगी. वहीं शिवर से पहले कृषि, राजनीतिक, आर्थिक, सामाजिक सशक्तिकरण, संगठनात्मक, युवा सशक्तिकरण के मुद्दे पर चर्चा के लिए गठित कमेटियां अपनी-अपनी रिपोर्ट कांग्रेस अध्यक्ष के सामने पेश करेंगी.

इन कमेटियों को शिविर में राजनीतिक प्रस्ताव पर विशेष रिपोर्ट तैयार करने की जिम्मेदारी दी गई है. इसी रिपोर्ट पर चर्चा के लिए भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ने शनिवार को दूसरे दौर की बैठक की जिसमें गैर कांग्रेसी किसान नेताओं से भी उनकी राय ली गई. निरस्त कृषि कानूनों के खिलाफ राकेश टिकैत ने लम्बे समय तक किसान आंदोलन का नेतृत्व किया. फिलहाल उनकी तरफ से कहना है कि केंद्र सरकार ने अब भी किसानों से किए वादे को पूरा नहीं किया है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

बैठक के बाद हुड्डा ने कहा, पंजाब, तमिलनाडू, कर्नाटक और उत्तराखंड से किसान आए हैं. उन्होंने कहा कि एमएसपी को लेकर सी टू फार्मूला लागू करवाया जाए.

हुड्डा ने कहा कि सरकार एमएसपी पर बिल लेकर आए, यदि कोई कम पर फसल खरीदता है तो सजा का प्रावधान हो. वहीं राकेश टिकैत ने कहा, किसानों की समस्याएं रखी है, सरकार के साथ हमारी बातचीत एमएसपी पर रखी गई. यह हमारा पॉलिटिकल एजेंडा नहीं है. एमएसपी के लिए कमेटी बनाने के लिए सरकार ने नाम मांगे हैं, जल्द ही सरकार को नाम दिए जाएंगे.

किसान नेता युद्धवीर सिंह ने कहा, बीजेपी ने सी टू फॉर्मूले को अपने एजेंडे में रखा. किसान घाटे में जा रहा है. एमएसपी पर खरीद होना सबसे महत्वपूर्ण है. उस कीमत से कम बोली ना लगे. बिजली बिल आता है तो पूरे देश में किसान मुसीबत में आ जाएगा. हमने भूपेंद्र हुड्डा को कहा है कि वे इस बिल पर पार्टी प्लेटफार्म पर चर्चा करें.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT