Home News India Bigg Boss: सलमान खान का शो 'सर्कस' थीम पर बेस्ड होगा,सामने आईं अंदर की तस्वीरें
Bigg Boss: सलमान खान का शो 'सर्कस' थीम पर बेस्ड होगा,सामने आईं अंदर की तस्वीरें
एक अक्टूबर से शुरू हो रहे शो को लेकर कई कंटेस्टेंट्स के नाम सामने आ चुके हैं.
क्विंट हिंदी
भारत
Published:
i
Bigg Boss 16 Salman Khan
Quint Hindi
✕
advertisement
टेलीविजन का सबसे विवादित रियलिटी शो 'बिग बॉस'(Bigg Boss) का आज प्रीमियर होने जा रहा है. शो के अनाउंसमेंट होने के बाद यह लगातार चर्चा में बना हुआ था. एक अक्टूबर से शुरू हो रहे शो को लेकर कई कंटेस्टेंट्स के नाम सामने आ चुके हैं. कंटेस्टेंट्स के साथ ही बिग बॉस के घर का डिजाइन और लुक भी सामने आ चुका है, जो काफी अमेजिंग और अलग है. शो शुरू होने से पहले आइये देखते हैं, इस बार कैसा दिखेगा बिग बॉस का घर?
बिग बॉस 16 का घर देखने में बेहद शानदार और लग्जीरियस लग रहा है, लेकिन कंटेस्टेंट को इसे पाने के लिए कई मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा.
Quint Hindi
बिग बॉस 16 का सेट इस बार सर्कस थीम को लेकर सजाया गया है. घर में हर जगह फेस मस्कट देखने को मिल रहे हैं.
Quint Hindi
बिग बॉस हाउस को इस बार सर्कस 16 थीम पर बनाया गया है. घर का पूरा इंटीरियर उसी पर बेस्ड है. घर के एंट्रेस गेट से ही सर्कस थीम शुरू हो जाती है.
Quint Hindi
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
बिग बॉस 16 में इस बार चार बेडरूम देखने को मिलेंगे, जिनके अलग-अलग नाम भी रखे गए हैं, जैसे- फायर रूम, ब्लैक एंड व्हाउट रूम, कार्ड्स रूम और विंटेज रूम.
Quint Hindi
वहीं किचन एरिया भी काफी कलरफुल और वाइब्रेंट है. ये कहना गलत नहीं होगा कि शो का विनर बनने में किचन भी काफी अहम रोल प्ले करता है.
Quint Hindi
बिग बॉस हाउस में इस बार 98 कैमरे लगे हैं जो 24*7 सभी कंटेस्टेंटे पर नजर रेखेंगे.
Quint Hindi
कंटेस्टेंट्स के लिए उनकी फिटनेस भी काफी जरूरी होती है. ऐसे में अलग से जिम एरिया बनाया गया है.