advertisement
भारत में इस वक्त लू का कहर जारी है. बिहार में लू लगने से गर्मी के इस मौसम में अबतक 61 लोगों की मौत हो चुकी है और सबसे ज्यादा मौत औरंगाबाद जिले में हुई है. मौसम विभाग के मुताबिक लगातार दो दिनों तक अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस से अधिक दर्ज किए जाने पर हीट वेव घोषित किया जाता है.
आपदा प्रबंधन विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत के मुताबिक,
मौतों का आंकड़ा भी अभी और बढ़ सकता है. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि यह आंकड़ा 65 तक पहुंच चुका है.
एक ही दिन में लू लगने से इतनी ज्यादा जान जाने का यह पहला मामला बताया जा रहा है. सरकार ने मृतकों को 4 लाख रुपये की मदद देने का ऐलान किया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शोक जताते हुए कहा कि मृतकों के परिवार वालों को चार-चार लाख रुपए का मुआवजा देने का ऐलान किया है.
पढ़ें ये भी: बिहार के मुजफ्फरपुर में इंसेफेलाइटिस का कहर, 84 बच्चों की मौत
फिलहाल बिहार में कई स्कूल गर्मी की छुट्टी के बाद खुल चुके हैं. ऐसे में लू और गर्मी की वजह से गया, औरंगाबाद, नवादा और पटना में स्कूलों को दोबारा बंद करने के आदेश दिए गए हैं. इन शहरों में रविवार को तापमान 41 से 45 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहा.
पटना के जिलाधिकारी कुमार रवि ने भीषण गर्मी को देखते हुए 19 जून तक के लिए स्कूलों को बंद रखने का आदेश ने दिया है.
पटना में गर्मी लगातार बढ़ती जा रही है. यहां शनिवार को पिछले 45 सालों का रिकॉर्ड तोड़कर तापमान 45.8 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. इससे पहले 9 जून 1966 को तापमान 46.6 डिग्री दर्ज किया गया था. बता दें जून के महीने में सूर्य की किरणें भारत के इलाके में सीधी पड़ती हैं. इस वजह से इस महीनें में सबसे ज्यादा गर्मी पड़ती है.
लू से बचने के लिए लोगों को दोपहर में बाहर निकलने से बचना चाहिए. शरीर को ठंडा रखने और पानी की मात्रा बनाए रखने की कोशिशें करनी चाहिए. खाने में आम पन्ना, नींबू पानी, प्याज जैसी चीजों को बढ़ाना चाहिए.
पढ़ें ये भी: दिल्ली में जारी रहेगा लू का प्रकोप, 2 दिनों तक राहत के आसार नहीं
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)