advertisement
बिहार के मुख्यमंत्री नीतिश कुमार को पटना के बख्तियारपुर में एक शख्स ने हमला कर दिया. सूत्रों के मुताबिक, हमला करने के दौरान सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है. फिलहाल वह पुलिस हिरासत में हैं.
सीसीटीवी फुटेज से पता चलता है कि सीएम नीतीश कुमार पर हमला तब किया गया जब वह स्थानीय सफर अस्पताल परिसर में राज्य के एक प्रसिद्ध स्वतंत्रता सेनानी शीलभद्र याजी की प्रतिमा के प्रति समक्ष उन्हें श्रद्धांजलि देने वाले थे.
सीसीटीवी फुटेज में हमलावर व्यक्ति तेजी से मंच की ओर जाता दिख रहा है और मंच पर खड़े सीएम नीतीश को पीठ पर मारता दिख रहा है.जो मूर्ति पर पुष्प चढ़ाने के लिए झुके थे. हालांकि, गनीमत रही कि सीएम नीतीश कुमार को सुरक्षित हैं. सीएम के सुरक्षा में तैनात जवानों ने फौरन हमलावर को पकड़ लिया. सुरक्षाकर्मियों ने आरोपी युवक को स्थानीय पुलिस को सौंप दिया है.
एक अन्य वीडियो में हमला करने वाला शख्स पुलिस द्वारा ले जाते हुए दिख रहा है.आपको बता दें, सीएम नीतीश कुमार इन दिनों अपने पुराने लोकसभा क्षेत्र के विभिन्न इलाकों का दौरा कर रहे हैं. कुमार 1989 से 1999 तक बाढ़ लोकसभा क्षेत्र से पांच बार चुने गए.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)