Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019बक्सर: "पुलिस ने घर में घुसकर महिलाओं को पीटा", मुआवजे को लेकर किसानों का विरोध

बक्सर: "पुलिस ने घर में घुसकर महिलाओं को पीटा", मुआवजे को लेकर किसानों का विरोध

आरोप है कि एसजेवीएन कंपनी पुराने रेट पर भूमि अधिगृहित करना चाह रही है, किसान इसी बात का विरोध कर रहे हैं

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
<div class="paragraphs"><p>Bihar: बक्सर में किसानों पर लाठीचार्ज के बाद बवाल&nbsp;</p></div>
i

Bihar: बक्सर में किसानों पर लाठीचार्ज के बाद बवाल 

null

advertisement

बिहार के बक्सर (Buxar Farmers Protest) जिले के चौसा प्रखंड के बनारपुर में पुलिस और किसानों के बीच भारी बवाल जारी है. किसानों का आरोप है कि यहां घर में घुसकर पुलिस ने 12 बजे रात में सो रहे किसानों पर लाठियां बरसाई है. ऐसा कहा जा रहा है कि, बनारपुर गांव के पास लग रहे थर्मल पावर प्लांट का किसानों द्वारा विरोध किया जा रहा है. किसानों द्वारा इसको लेकर उचित मुआवजे की मांग की जा रही है. आरोप है कि इसी को लेकर किसानों पर लाठी बरसाई गई.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

लाठीचार्ज के बाद हुआ जमकर बवाल 

बक्सर के मुफस्सिल थाने के बनारपुर गांव के पास थर्मल पावर प्लांट लग रहा है. ग्रामीण इसका विरोध कर रहे हैं. किसानों का आरोप है कि रात 11:30 बजे गांव में पुलिस पहुंची और सो रहे किसानों के घर के दरवाजे को जोर-जोर से पीटने लगी. कुछ किसानों ने तो अपना दरवाजा ही नहीं खोला, लेकिन जिन किसानों ने अपना दरवाजा खोला उन पर पुलिस टूट पड़ी.

इसी दौरान कुछ लोगों ने इस घटना का वीडियो बना लिया जो अब तेजी से वायरल हो रहा है. घटना के बाद किसानों का प्रदर्शन और अधिक उग्र हो गया. ग्रामीण लाठी-डंडे लेकर पुलिस और पावर प्लांट पर टूट पड़े.

ग्रामीणों द्वारा पुलिस की गाड़ियों को तोड़फोड़ कर आग के हवाले कर दिया गया. प्लांट के गेट पर आग लगा दी. जिसके बाद पुलिस ने हवाई फायरिंग कर भीड़ को खदेड़ने की कोशिश की. हंगामे के काफी देर बाद तक पूरा इलाका पुलिस छावनी बन गया और दोनों तरफ से पत्थरबाजी होती रही.

बक्सर के सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस मनीष कुमार ने कहा कि इस समय हालात काबू से बाहर हैं. पुलिस प्रशासन हालात को काबू करने के लिए लगातार प्रयास कर रही है.

गौरतलब हो कि, भूमि अधिग्रहण मामले को लेकर पिछले 85 दिन से शांतिपूर्ण धरने पर बैठने वाले किसान मंगलवार को अपनी मांगों को लेकर थर्मल पावर के मुख्य गेट में ताला जड़ गेट के पास ही बैठ गए थे. किसानों का कहना है कि एसजेवीएन कंपनी पुराने रेट पर भूमि अधिगृहित करना चाह रही है. जिसका विरोध किसान कर रहा था.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT