advertisement
चीन से लौटी बिहार की एक लड़की में कोरोनावायरस के कुछ लक्षण पाए गए हैं. हालांकि अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हुई है और उस लड़की ने भी कोरोनावायरस से इनकार किया है. फिलहाल एकता नाम की उस लड़की को पटना मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी जांच चल रही है.
पटना मेडिकल कॉलेज के सुपरिटेंडेंट विमल करक ने कहा है कि अस्पताल पहुंचने के बाद उस लड़की का ब्लड सैंपल जांच के लिए भेज दिया गया है. हालांकि एकता ने इससे साफ इनकार करते हुए कहा है कि मैं ठीक हूं, मुझे कुछ भी नहीं हुआ है. मुझे एयरपोर्ट अथॉरिटी ने भी क्लीयरेंस दिया था.
इस बीच राजस्थान के चिकित्सा और स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने जयपुर के सवाई मान सिंह मेडिकल कॉलेज प्रशासन को चीन से एमबीबीस की पढ़ाई कर लौटे एक डॉक्टर के कोरोनावायरस से संक्रमित होने की आशंका पर उन्हें फौरन अलग वार्ड (आइसोलेशन) में रखने का निर्देश दिया है. इसके साथ ही उनके पूरे परिवार की स्क्रीनिंग के भी निर्देश दिए गए हैं.
डॉ. रघु शर्मा ने संदिग्ध मरीज के नमूने फौरन पुणे स्थित नेशनल वायरोलॉजी लैब भिजवाने के निर्देश दिये हैं. उन्होंने बताया कि मिली जानकारी के मुताबिक राजस्थान के 4 जिलों में 18 व्यक्ति चीन की यात्रा कर लौटे हैं. संबंधित चारों जिलों के मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारियों को इन सभी को 28 दिनों तक लगातार निगरानी में रखने के निर्देश दिए गए हैं.
ये भी पढ़ें- भारत आया कोरोनावायरस? चीन से लौटे भारतीय के संक्रमित होने की आशंका
देश के सात हवाईअड्डों पर कोरोवायरस संक्रमण के मद्देनजर रविवार तक 137 उड़ानों से आए 29,000 से ज्यादा यात्रियों की जांच की गई है
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)