advertisement
बिहार (Bihar) के शिक्षा मंत्री प्रोफेसर चंद्रशेखर ने बिहार 7वें चरण की शिक्षक भर्ती गाइडलाइन पर हस्ताक्षर कर दिए हैं. शिक्षा मंत्री ने गुरुवार को बिहार शिक्षा विभाग के तहत इस साल 3 लाख से अधिक नौकरियों का ऐलान किया. अब सातवें चरण की भर्ती संबंधी गाइडलाइंस कैबिनेट को सौंपी जाएंगी. इसके अलावा, शिक्षा मंत्री ने 10 लाख नौकरियां देने के सरकार के वादे को भी दोहराया.
प्रोफेसर चंद्रशेखर ने अपने ट्वीट में लिखा कि सातवें चरण की शिक्षक नियोजन नियमावली पर मैंने हस्ताक्षर कर दिया है, अब ये कैबिनेट में जाएगा. 2023 में शिक्षा विभाग में 3 लाख से अधिक नौकरी मिलेगी. महागठबंधन सरकार ने 10 लाख नौकरी का जो वादा किया है, हम उस पर कायम हैं और उसे पूरा करके दिखाएंगे.
बिहार के शिक्षा मंत्री ने पहले कहा था कि भर्ती का 7वां चरण जल्द ही आयोजित किया जाएगा क्योंकि 2023 'भर्ती का वर्ष' है. एक महीने के अंदर दिशानिर्देशों को मंजूरी दी जाएगी और उसी के मुताबिक भर्ती प्रक्रिया को अंजाम दिया जाएगा.
7 वें चरण के तहत बिहार शिक्षक भर्ती का उम्मीदवारों को लंबे समय से इंतजार है क्योंकि 6 वें चरण की भर्ती एक साल पहले की गई थी. भर्ती प्रक्रिया जल्द शुरू करने की मांग को लेकर अभ्यर्थियों ने धरना भी दिया है.
बता दें कि भर्ती के सातवें चरण के तहत प्राथमिक और उच्च माध्यमिक कक्षा के शिक्षकों के तीन लाख से अधिक पद भरे जाएंगे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)