advertisement
बिहार (Bihar) की राजधानी पटना में आयोजित किसान समागम में पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अचानक भड़क गए. जिले से आए किसान मंच से सरकार को अपना सुझाव दे रहे थे. इस दौरान मंच पर बैठे नीतीश सभी सुझावों को ध्यानपूर्व सुन रहे थे. इस बीच कुछ ऐसा हुआ कि सीएम नीतीश कुमार भड़क गए.
किसान समागम में आए किसान सरकार को सुझाव दे रहे थे. इसी बीच एक किसान अपने संबोधन में बार-बार अंग्रेजी शब्दों को इस्तेमाल करने लगा. किसान को अंग्रेजी भाषा में बोलता देख नीतीश कुमार भड़क गए और कुर्सी पर बैठे-बैठे ही किसान को नसीहत दे दी और उससे सवाल कर बैठे कि वह इंग्लैंड में रहता है क्या.
नीतीश कुमार ने कहा कि जब से कोरोना आया है, सब अपने मोबाइल पर एक-एक चीज देख रहा है, तो सब अपनी भाषा को भूल रहा है. नए-नए शब्द बोल रहा है, पुराना चीज भूल रहा है.
नीतीश कुमार ने उस किसान से कहा कि आप ठीक बोल रहे हैं लेकिन जो बोलिए उसको अपने राज्य की भाषा में बोलिए.
(इनपुट- तनवीर आलम)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: undefined