Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019दिमागी बुखार पर बैठक के दौरान हेल्थ मिनिस्टर के दिमाग में था मैच

दिमागी बुखार पर बैठक के दौरान हेल्थ मिनिस्टर के दिमाग में था मैच

इंसेफेलाइटिस को लेकर स्टेट हेल्थ डिपार्टमेंट की मीटिंग ले रहे थे स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
इंसेफेलाइटिस पर बैठक में बिहार के स्वास्थ्य मंत्री ने पूछा- स्कोर क्या है?
i
इंसेफेलाइटिस पर बैठक में बिहार के स्वास्थ्य मंत्री ने पूछा- स्कोर क्या है?
(फोटोः @mangalpandeybjp)

advertisement

बिहार के मुजफ्फरपुर में इंसेफेलाइटिस से अब तक सौ से ज्यादा बच्चों की मौत हो चुकी है. इसी सिलसिले में रविवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन की मौजूदगी में स्टेट हेल्थ डिपार्टमेंट की एक मीटिंग हुई. इस बैठक में बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे भी मौजूद थे. इंसेफेलाइटिस से मर रहे बच्चों को लेकर हो रही इस बैठक के दौरान मंगल पांडे भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच का स्कोर पूछते नजर आए.

मंगल पांडे से पहले केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी चौबे प्रेस कॉन्फ्रेंस में ऊंघने को लेकर घिरे थे.

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है वीडियो

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में मंगल पांडे भारत-पाकिस्तान मैच का स्कोर पूछते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो में कथित तौर पर स्टेट हेल्थ डिपार्टमेंट की मीटिंग के दौरान स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे पूछते हैं- कितने विकेट हुए? जवाब आया- चार.

बाद में, भारत की जीत के बाद मंगल पांडे ने ट्विटर पर टीम इंडिया को बधाई भी दी. इसे लेकर लोगों ने सोशल मीडिया पर उन पर निशाना साधा कि वह बच्चों की लगातार हो रही मौतों को लेकर भी संवेदनशील और गंभीर नहीं हैं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

प्रेस कॉन्फ्रेंस में ऊंघने पर मंत्री अश्विनी चौबे ने दी सफाई

इससे पहले रविवार को मुजफ्फरपुर में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन की प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अश्विनी चौबे के ऊंघने वाला एक वीडियो सामने आया था. यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

वीडियो वायरल होने के बाद अश्विनी चौबे की सफाई आई है. सोमवार को संसद सत्र में हिस्सा लेने पहुंचे अश्विनी चौबे ने कहा, ‘मैं मनन चिंतन भी करता हूं न, मैं सो नहीं रहा था.’

इंसेफेलाइटिस से अब तक 100 से ज्यादा बच्चों की मौत

मुजफ्फरपुर में एक्यूट इंसेफेलाइटिस सिंड्रोम से अब तक 100 से ज्यादा बच्चों की मौत हो चुकी है. अस्पतालों में चार सौ से ज्यादा इंसेफेलाइटिस से पीड़ित बच्चे भर्ती हैं.

डॉ. हर्षवर्धन और मंगल पांडे के खिलाफ मुकदमा

मुजफ्फरपुर सीजेएम कोर्ट में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन और बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे के खिलाफ मुकदमा दायर किया गया है. सामाजिक कार्यकर्ता तमन्ना हाशमी को ओर से दायर इस मुकदमे में 24 जून को सुनवाई होगी. डॉ. हर्षवर्धन रविवार को मुजफ्फरपुर के दौरे पर गए थे.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 17 Jun 2019,06:35 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT