Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019बिहार के बैंक में हिजाब पर हो गई बहस, वीडियो वायरल होने के बाद जांच की बात

बिहार के बैंक में हिजाब पर हो गई बहस, वीडियो वायरल होने के बाद जांच की बात

मुख्यमंत्री जी...कुर्सी की खातिर आप बिहार में यह सब क्या करवा रहे हैं?- तेजस्वी यादव

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
<div class="paragraphs"><p>बिहार: यूको बैंक में हिजाब पर विवाद, तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार पर उठाया सवाल</p></div>
i

बिहार: यूको बैंक में हिजाब पर विवाद, तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार पर उठाया सवाल

प्रतीकात्मक फोटो (क्विंट हिन्दी) 

advertisement

कर्नाटक (Karnataka) से उठा हिजाब का मुद्दा देश के कई अन्य राज्यों में भी विवाद की वजह बन रहा है. इस बार हिजाब विवाद का मामला बिहार (Bihar) के बेगूसराय से संबंधित है. सोशल मीडिया पर एक वायरल वीडियो में दावा किया जा रहा है. वायरल वीडियो के मुताबिक बैंक के अंदर हिजाब को लेकर युवती और उसके परिजनों का बैंक कर्मियों से विवाद हो गया. एक लड़की बेगूसराय के मंसूरचक स्थिति यूको बैंक की एक ब्रांच में पैसे का लेनदेन करने पहुंची थी. वहां बैंक कर्मियों ने हिजाब का हवाला देते हुए उसे ट्रांजेक्शन करने से मना कर दिया. इस वीडियो को आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने भी शेयर किया है.

हिजाब पर विवाद होने के बाद लड़की के परिजन भी मौके पर पहुंच गए. बैंक कर्मियों और परिजनों के बीच बहस होने लगी.

लड़की के परिजन बैंक कर्मियों से उस आदेश को दिखाने की मांग कर रहे थे जिसमें हिजाब पहनने के लिए मना किया गया है. उन्होंने कहा कि आप आदेश दिखा दीजिए तो लड़की अभी हिजाब हटा देगी. हिजाब पर सवाल उठाए जाने के बाद जब लड़की ने अपने फोन से वीडियो बनाना शुरू किया तो बैंक कर्मियों ने कहा कि आप अपना फोन बंद कर लीजिए.

लड़की ने कहा कि सरकार द्वारा कहा गया है कि कहीं भी हिजाब पहनकर जाया जा सकता है.

बैंक में हिजाब विवाद का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. आरजेडी नेता तेजस्वी यादव के कार्यालय के ट्विटर हैंडल से वीडियो रिट्वीट करते हुए नीतीश कुमार और बीजेपी पर निशाना साधा गया है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

तेजस्वी यादव ने लिखा कि माननीय मुख्यमंत्री जी...कुर्सी की खातिर आप बिहार में यह सब क्या करवा रहे हैं? माना आपने अपना विचार, नीति, सिद्धांत और अंतरात्मा सब बीजेपी के पास गिरवी रख दिया है लेकिन संविधान की जो शपथ ली है कम से कम उसका तो ख्याल रखिए. इस कुकृत्य के दोषी लोगों को गिरफ्तार कीजिए.

बैंक ने विवाद पर दिया जवाब

यूको बैंक के ट्विटर हैंडल से मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा गया कि हम इस मामले में तथ्यों की जांच कर रहे हैं. बैंक, नागरिकों की धार्मिक भावनाओं का सम्मान करता है और अपने सम्मानित ग्राहकों के साथ जाति या धर्म के आधार पर भेदभाव नहीं करता है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT