Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019बिहार में नहीं थम रहा जहरीली शराब का कहर, मुजफ्फरपुर में 5, बक्सर में 2 मौतें

बिहार में नहीं थम रहा जहरीली शराब का कहर, मुजफ्फरपुर में 5, बक्सर में 2 मौतें

पिछले 15 दिनों में जहरीली शराब के सेवन से बिहार में 40 से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं.

उत्कर्ष सिंह
भारत
Published:
<div class="paragraphs"><p>मुजफ्फरपुर के सिरसिया गांव में जहरीली शराब से मौत के बाद पसरा मातम</p></div>
i

मुजफ्फरपुर के सिरसिया गांव में जहरीली शराब से मौत के बाद पसरा मातम

फोटो- क्विंट हिंदी

advertisement

बिहार में जहरीली शराब का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. मुजफ्फरपुर के कांटी प्रखंड में जहीरीली शराब पीने से 5 लोगों की मौत की खबर है. वहीं बक्सर के चौसा में भी जहीरीली शराब से 2 मौतों की बात सामने आई है.

मुजफ्फरपुर में कम से कम 4 की मौत 

पहली घटना कांटी थाना के सिरसिया गांव की है. ग्रामीणों ने बताया है कि शराब पीने के बाद सिरसिया गांव के 50 वर्षीय अशोक कुमार सिंह की मौत सोमवार को हो गई. वहीं सोमवार रात में लक्ष्मण राय के 25 वर्षीय बेटे सुमित राय की भी मौत हो गई. इसके अलावा 3 और लोगों की भी मौत हुई है. इनके नाम दिलीप कुमार पटेल, राम बाबू राय मोहम्मद सज्जाद बताए जा रहे हैं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

थानाध्यक्ष समेत 3 पुलिसकर्मी निलंबित

मामले में लापरवाही बरतने के आरोप में 3 पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की गई है. कांटी थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर कुंदन कुमार, चौकीदार नागेंद्र पासवान, चौकीदार मोहम्मद इस्लाम को निलंबित कर दिया गया है.

मुजफ्फरपुर एसएसपी जयंतकांत ने बताया कि अभी तक दो लोगो की मृत्यु की बात सामने आई है. पूर्व में भी उस क्षेत्र में छापेमारी हुई है. मृतकों के घर वालो के बयान के आधार पर आगे कि कार्रवाई की जाएगी.

पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से ही मामला स्पष्ट हो पाएगा. जिले में लगातार स्पिरिट कारोबारियों के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है. छापेमारी भी चल रही है.

बक्सर में भी 2 लोगों की मौत

वहीं बक्सर के चौसा में जगजीवन राम और जय प्रकाश माली नाम के 2 लोगों की मौत भी जहरीली शराब के सेवन से होने की खबर है. जगजीवन राम की मौत 1 नवंबर को हुई जबकि जय प्रकाश माली ने 4 नवंबर को दम तोड़ा है.

परिजनों का कहना है कि प्रशासन के डर से उन्होंने पहले शराब के सेवन से मौत को छिपाया था. हालांकि पुलिस इन्हें प्राकृतिक मौत का मामला बता रही है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT