advertisement
बिहार में जहरीली शराब का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. मुजफ्फरपुर के कांटी प्रखंड में जहीरीली शराब पीने से 5 लोगों की मौत की खबर है. वहीं बक्सर के चौसा में भी जहीरीली शराब से 2 मौतों की बात सामने आई है.
पहली घटना कांटी थाना के सिरसिया गांव की है. ग्रामीणों ने बताया है कि शराब पीने के बाद सिरसिया गांव के 50 वर्षीय अशोक कुमार सिंह की मौत सोमवार को हो गई. वहीं सोमवार रात में लक्ष्मण राय के 25 वर्षीय बेटे सुमित राय की भी मौत हो गई. इसके अलावा 3 और लोगों की भी मौत हुई है. इनके नाम दिलीप कुमार पटेल, राम बाबू राय मोहम्मद सज्जाद बताए जा रहे हैं.
मामले में लापरवाही बरतने के आरोप में 3 पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की गई है. कांटी थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर कुंदन कुमार, चौकीदार नागेंद्र पासवान, चौकीदार मोहम्मद इस्लाम को निलंबित कर दिया गया है.
मुजफ्फरपुर एसएसपी जयंतकांत ने बताया कि अभी तक दो लोगो की मृत्यु की बात सामने आई है. पूर्व में भी उस क्षेत्र में छापेमारी हुई है. मृतकों के घर वालो के बयान के आधार पर आगे कि कार्रवाई की जाएगी.
पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से ही मामला स्पष्ट हो पाएगा. जिले में लगातार स्पिरिट कारोबारियों के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है. छापेमारी भी चल रही है.
वहीं बक्सर के चौसा में जगजीवन राम और जय प्रकाश माली नाम के 2 लोगों की मौत भी जहरीली शराब के सेवन से होने की खबर है. जगजीवन राम की मौत 1 नवंबर को हुई जबकि जय प्रकाश माली ने 4 नवंबर को दम तोड़ा है.
परिजनों का कहना है कि प्रशासन के डर से उन्होंने पहले शराब के सेवन से मौत को छिपाया था. हालांकि पुलिस इन्हें प्राकृतिक मौत का मामला बता रही है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)