ADVERTISEMENTREMOVE AD

बिहार: जहरीली शराब मामले में गोपालगंज से माफिया समेत 8 लोग गिरफ्तार

पिछले चार दिनों में हुई 150 गिरफ्तारियां. 45 शराबियों को गिरफ्तार किया गया, 1,346 लीटर शराब जब्त की गई.

Updated
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

बिहार में जहरीली शराब के सेवन से मारे गए लोगों के बाद से पुलिस प्रशासन पर लगातार गांव वालों द्वारा शराब माफियाओं से सांठगांठ का आरोप लगाया जा रहा है. लेकिन अब खबर है कि गोपालगंज से शराबकांड से जुड़े आठ धंधेबाजों को जेल भेजा गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

लगातार हो रही गिरफ्तारी

बिहार में गोपालगंज में हुए महम्मदपुर शराबकांड में पुलिस ने शराब सिंडिकेट से जुड़े माफिया गुड्डू साह समेत आठ धंधेबाजों को गिरफ्तार कर लिया. गुड्डू के पास से साढ़े सात लाख रुपये नगद बरामद किये गए हैं. पूछताछ के बाद इन सभी धंधेबाजों को जेल भेज दिया गया है.

गोपालगंज के डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी और एसपी आनंद कुमार ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि, शराबकांड में तीन धंधेबाज को पहले ही जेल भेजे जा चुके हैं. अभी आठ और धंधेबाजों को गिरफ्तार किया गया है जो फरार थे. जिनमें नगर थाने के नवादा रजोखर के गुड्डू साह, नवल कुमार, महम्मदपुर हरिजन टोली के मुरत कुमार, सरोज कुमार, रामानंद राम, देवेंद्र राम और सिधवलिया थाने के कुंड सुपौली गांव के चंदन कुमार शामिल है.

पिछले चार दिनों में हमने 150 गिरफ्तारियां कीं, जो अवैध रूप से शराब बिक्री कर रहे थे या उत्पादन कर रहे थे. 45 शराबियों को गिरफ्तार किया गया है. साथ ही कुल 1,346 लीटर शराब भी जब्त की गई. रेड के बाद साढ़े सात लाख रुपए भी बरामद किए गए हैं. तीन शराब बनाने वाली फैक्ट्रियों का पर्दाफाश किया है. औसतन अभी 50 गिरफ्तारियां हो रही हैं. अभियान जारी है जितने भी लोग इस धंधे में लिप्त हैं उन पर शिकंजा कसा जाएगा.
डॉ नवल किशोर चौधरी, डीएम
0

एसपी आनंद कुमार ने बताया कि, "पूछताछ के दौरान नगर थाने के नवादा रजोखर गांव के रहने वाले शराब माफिया गुड्डू साह ने बोलेरो से महम्मदपुर तक शराब पहुंचाने की बात स्वीकार की है. वहीं, नवल कुमार नामक चालक गाड़ी चलाता था. पुलिस ने शराब की खेप लेकर जानेवाली बोलेरो को भी जब्त किया है. एसपी ने कहा कि शराब रैकेट से अन्य धंधेबाजों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम छापेमारी कर रही है."

आगे उन्होंने कहा कि, "अभी और गिरफ्तारियां होंगी, हम इस मामले के सोर्स तक पहुंचेंगे जितने भी लोग इसमें शामिल सबको गिरफ्तार करेंगे. शराब के कारोबार की हर कड़ी को हम पकड़ेंगे."
ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्या है शराब कांड का पूरा मामला?

दो नवंबर को महम्मदपुर थाने के महम्मदपुर में शराब पीने की घटना हुई. 3 नवंबर से लोगों के मरने का सिलसिला शुरू हुआ. 6 नवंबर तक 21 लोगों की शराब पीने से मौत हो गई. हालांकि प्रशासन ने 13 लोगों के मरने की पुष्टि की. इस मामले में तत्कालीन थानाध्यक्ष शशि रंजन कुमार और चौकीदार को सस्पेंड कर दिया गया था. महम्मदपुर थाने में शशि रंजन के बयान पर 10 नामजद समेत अज्ञात धंधेबाजों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया. पुलिस अब तक इस मामले में 11 लोगों को जेल भेज चुकी है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×