Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019ये बिहार का अस्पताल है, बारिश में डूबा DMCH, सूअर-गंदगी का ढेर

ये बिहार का अस्पताल है, बारिश में डूबा DMCH, सूअर-गंदगी का ढेर

बिहार में यास तूफान की वजह से लगातार हो रही बारिश ने बदइंजामी की सारी तस्वीर सामने ला दी है.

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
डीएमसीएच की अंदर की तस्वीर
i
डीएमसीएच की अंदर की तस्वीर
(फोटो: @pappuyadavjapl)

advertisement

पानी में डूबा हुआ मेडिसिन वॉर्ड का कॉरिडोर (फोटो: क्विंट हिंदी)

ये तस्वीर किसी वॉटर पार्क की नहीं बल्कि बिहार के अस्पताल की है. बिहार का दूसरा सबसे बड़ा सरकारी अस्पताल दरभंगा मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल तालाब बना हुआ है. अपनी बदहाली के लिए मशहूर डीएमसीएच इस बार भी बारिश में डूबने से नहीं बच सका. कोरोना को लेकर तमाम तैयारी का दावा करने वाले बिहार में यास तूफान की वजह से लगातार हो रही बारिश ने बदइंजामी की सारी तस्वीर सामने ला दी है.

अस्पताल में सूअर(फोटो: क्विंट हिंदी)

ग्लव्स और सूई पानी में तैर रहा

ओपीडी, मेडिसिन वॉर्ड के अंदर मरीजों के बेड के नीचे पानी भरा हुआ है. मेडिसिन वॉर्ड में करीब दो से तीन फूट पानी है. ग्लव्स, मास्क, निडिल पानी में तैर रहे हैं. मतलब बायो मेडिकल वेस्ट मैनेजमेंट हवा हवाई.

पानी में तैरता इस्तेमाल किया हुआ ग्लव्स(फोटो: क्विंट हिंदी)

जब क्विंट का कैमरा अस्पताल पहुंचा तो कई जगह अस्पताल के कैंपस में पीपीई किट से लेकर मास्क और ग्लव्स फेंका हुआ पाया.

पानी में बहता इस्तेमाल की हुई सूई(फोटो: क्विंट हिंदी)
(फोटो: राजा खान)

मेडिसिन वॉर्ड में मौजूद मरीज के अटेंडेंट ने बताया कि पानी भर जाने की वजह से वॉशरूम जाना भी मुश्किल हो गया है, क्योंकि यहां का शौचालय पहले से ही गंदा और बेकार पड़ा है ऐसे में पानी घुस जाने से काफी परेशानी हो रही है.

नाम न छापने की शर्त पर डॉक्टर बताते हैं,

“मरीजों को देखना है तो हमें गंदे पानी से गुजरकर आना होगा. पानी में डूबकर ही लोगों का इलाज कर रहे हैं. अभी एक मरीज ड्रेसिंग के लिए आया था. अब आप सोचिए उसका हम ड्रेसिंग कर देंगे लेकिन क्या वो इंफेकशन से बच जाएगा. हर तरफ गंदगी है.”

डॉक्टर कहते हैं कि कोरोना से कैसे बचेंगे? क्या हम लोग कोरोना से बच पाएंगे? पानी के साथ हर तरह की गंदगी फैल रही है.

(फोटो: राजा खान)

पप्पू यादव का स्वास्थ्य मंत्री से सवाल

वहीं डीएमसीएच के आईसीयू वार्ड में एडमिट पूर्व सांसद और जन अधिकार पार्टी के अध्यक्ष पप्पू यादव ने अस्पताल के डूबे रहने पर स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय पर हमला बोला है. उन्होंने ट्वीट कर कहा, " विकास का कमाल, बिहार का तैरता अस्पताल एक दिन की बारिश में डूबा दरभंगा मेडिकल कॉलेज. चुल्लू भर नहीं, अब इतना पानी है कि बेशर्म पूरा स्वास्थ्य महकमा डूब मर सकता है! ठीक कहा न मंगल पांडेय जी?"

(फोटो: राजा खान)

तालाब बने डीएमसीएच की कुछ और तस्वीर

मरीज के परिजन रिक्शे से अस्पताल आते हुए. (फोटो: क्विंट हिंदी)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
ओपीडी इलाके में पानी घुसा(फोटो: राजा खान)
(फोटो: क्विंट हिंदी)
डॉक्टरों के लिए ड्यूटी रूम(फोटो: क्विंट हिंदी)
डीएमसीएच के एमर्जेंसी वॉर्ड की तरफ जाने वाला रास्ता पानी में डूबा(फोटो: क्विंट हिंदी)
(फोटो: @pappuyadavjapl)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 29 May 2021,01:50 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT