advertisement
बिहार के मधेपुरा से सांसद पप्पू यादव ने सवर्ण जातियों के भारत बंद के दौरान प्रदर्शनकारियों पर बड़ा आरोप लगाया है. पप्पू यादव का दावा है कि प्रदर्शनकारियों ने उनकी बात सुने बिना ही उनपर हमला कर दिया.
पत्रकारों से बातचीत के दौरान पप्पू बिलख-बिलखकर रो पड़े. उन्होंने कहा कि वो नारी बचाओ यात्रा में शामिल होने जा रहे थे, उन्हें पहले मां-बहन की गाली दी गई, फिर मारा गया. पप्पू का आरोप है कि इस दौरान उनके कार्यकर्ताओं को भी पीटा गया. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा-
पप्पू यादव का कहना है कि राज्य और केंद्र की सरकारें देश को जातीय-साम्प्रदायिक हिंसा की आग में झोंक देना चाहते हैं. पप्पू यादव का कहना है कि अगर उनकी सिक्योरिटी साथ में नहीं होती तो आज उनकी हत्या भी हो सकती थी.
बता दें कि सवर्ण जातियों के भारत बंद का असर बिहार और मध्य प्रदेश में ज्यादा देखने को मिला. प्रदर्शनकारियों ने कई स्थानों पर रेल, सड़क बंद कर दिया. दरभंगा में ट्रेन रोकी गई. कई जगहों पर बंद समर्थकों और पुलिस के बीच झड़प की भी खबर है. ऐसे में कई इलाकों में बंद को देखते हुए स्कूलों में छुट्टी कर दी गई.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)