Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019बिहार: नूडल्स फैक्ट्री में विस्फोट, अब तक 6 मृत, 12 घायल

बिहार: नूडल्स फैक्ट्री में विस्फोट, अब तक 6 मृत, 12 घायल

फैक्ट्री में विस्फोट होने के बाद छतें बिखर गईं, मलबे में कई लोगों के दबे होने की आशंकी

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
<div class="paragraphs"><p>नूडल्स फैक्ट्री में विस्फोट होने से कई लोग घायल&nbsp;</p></div>
i

नूडल्स फैक्ट्री में विस्फोट होने से कई लोग घायल 

(फोटो- क्विंट हिन्दी)

advertisement

वीडियो प्रोड्यूसर: कनिष्क दांगी

वीडियो इनपुट: उत्कर्ष सिंह

बिहार (Bihar) के मुजफ्फरपुर जिले के बेला औद्योगिक क्षेत्र फेज-2 में एक नूडल्स फैक्ट्री में विस्फोट हो गया, जिसमें कई लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका जताई जा रही है. अब तक चार लोगों की लाशें निकाली जा चुकी हैं. वहीं कई लोगों के घायल होने की भी खबर है.

विस्फोट इतना भयानक था कि फैक्ट्री के छत उखड़ गए.

हिन्दुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक फैक्ट्री में बॉयलर फटने की वजह से धमाका हुआ है.

मौके पर पहुंचे एसएसपी

विस्फोट की आवाज सुनकर आसपास के इलाके के लोग इकट्ठे हो गए. सूचना मिलते ही फोर्स के साथ एसएसपी जयंत कांत मौके पर पहुंचे. मामले में रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है.

अधिकारियों ने बयान में कहा कि रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है, दुर्घटना के बारे में अधिक जानकारी का इंतजार है.

रिपोर्ट्स के मुताबिक मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई जा रही है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

5 किलोमीटर दूर तक पहुंचा विस्फोट का असर

हादसे में मारे गए लोगों की पहचान अभी नहीं हो पाई है, यह पता नहीं चल पाया है कि हादसे के वक्त कितने लोग फैक्ट्री में काम कर रहे थे.

हिन्दुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट्स के मुताबिक विस्फोट इतना जोरदार था कि फैक्ट्री से 5 किमी दूर तक इसके झटके महसूस किए गए. घटना में आग पर काबू पाने के लिए कम से कम 5 फायर ब्रिगेड भेजी गई हैं.

लोगों ने बताया कि विस्फोट से फैक्ट्री के आसपास के प्रतिष्ठानों को भी नुकसान पहुंचा है. आसपास रहने वाले लोगों ने कहा कि जब फैक्ट्री में विस्फोट हुआ तो उन्होंने जोरदार धमाका सुना.

फैक्ट्री के लैब इंजीनियर सत्येन्द्र कुमार ने बताया कि आज रविवार था और फैक्ट्री में साफ-सफाई होनी थी. रविवार के दिन कम वर्कर रहते हैं. बॉयलर चल रहा था, कुछ देर के बाद सीआईपी चलाना था.

सीआईपी पर कुछ वर्कर्स काम कर रहे थे लेकिन मुझे ये नहीं पता है कि कितने लोग बॉयलर के पास मौजूद थे. सामान्य रूप से बॉयलर पर 7 से 10 वर्कर्स एक साथ का करते हैं.
सत्येन्द्र कुमार, लैब इंजीनियर

उन्होंने बताया कि विस्फोट इतना जोरदार था कि सभी लोग सन्न हो गए.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 26 Dec 2021,11:45 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT