Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019बिहार चुनाव को कोरोना फैलाने का ईवेंट मत बनाइए: विपक्षी पार्टियां

बिहार चुनाव को कोरोना फैलाने का ईवेंट मत बनाइए: विपक्षी पार्टियां

विपक्षी दलों ने ये भी मुद्दा उठाया कि बीजेपी वर्चुअल तरीके से इलेक्शन की योजना का समर्थन कर रही है

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
EC ने वापस लिया 65 साल से ऊपर वालों को पोस्टल बैलेट सुविधा का आदेश
i
EC ने वापस लिया 65 साल से ऊपर वालों को पोस्टल बैलेट सुविधा का आदेश
(फोटो: Rhythum Seth/The Quint)

advertisement

बिहार में विपक्षी दलों ने मिलकर बिहार चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग को पत्र लिखा है. इस पत्र में लिखा गया है कि चुनाव आयोग बिहार राज्य में अक्टूबर-नवंबर में होने वाले चुनाव में सभी के लिए 'बराबर मौके' सुनिश्चित करे. विपक्षी पार्टियों का कहना है कि चुनाव आयोग को दो लक्ष्यों को सुनिश्चित करना चाहिए- एक तो वोटर्स की कोरोना वायरस संक्रमण से सुरक्षा सुनिश्चित करें और दूसरा निष्पक्ष चुनाव आयोजित कराएं.

एनडीटीवी के मुताबिक विपक्षी पार्टियों ने पत्र में लिखा है कि- 'बिहार राज्य में 13 करोड़ से ज्यादा की जनसंख्या है और करीब 7.5 करोड़ वोटर हैं. चुनाव आयोग WHO और ICMR की दो यार्ड की दूरी बनाए रखने की सलाह को कैसे लागू करेगा.'

'लोग आयोग से ये चाहते हैं कि उन्हें को ये भरोसा दिलाए कि ये चुनाव प्रक्रिया बड़े स्तर पर कोरोना फैलाने का ईवेंट न बन जाए. लोग इस पर पूरी तरह सफाई चाहते हैं कि ताकि चुनाव में सभी लोग हिस्सा ले सकें और वोटर्स पर इसका बुरा असर न हो.'

विपक्षी दलों ने ये भी मुद्दा उठाया कि बीजेपी वर्चुअल तरीके से इलेक्शन की योजना का समर्थन कर रही है और फिजिकल तरीके से चुनाव प्रचार पर बैन लगाने की बात कर रही है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

'देश के सिर्फ 34% लोगों के पास स्मार्टफोन'

पत्र में ये भी बताया गया कि 'ट्राई के मुताबिक देश की आबादी के आधे से थोड़े ही ज्यादा लोगों के पास मोबाइल फोन है, वहीं सिर्फ 34% लोगों को पास ही स्मार्ट फोन है. ये गलत होगा अगर आधिकारिक रूप से चुनाव प्रचार के तरीके तय कर दिए जाएंगे. न सिर्फ इनकी पहुंच सीमित है बल्कि ये अलगाव को बढ़ावा देते हैं.'

विपक्षी दलों ने महामारी के संक्रमण को देखते हुए फैसले लेने का आग्रह किया. ताकि लोगों के स्वास्थ्य और लोकतांत्रिक अधिकारों को सुनिश्चित किया जा सके.

चुनाव आयोग और 9 पार्टियों की एक वर्चुअल मीटिंग हुई जिसके बाद पार्टियों ने चुनाव आयोग को मेमोरंडम दिया.

इसके पहले 16 जुलाई को चुनाव आयोग ने अपने उस आदेश को वापस ले लिया, जिसमें 65 साल से अधिक उम्र के मतदाताओं को पोस्टल बैलेट से वोट देने की सुविधा देने का ऐलान किया गया था. चुनाव आयोग ने गुरुवार को जारी सूचना में कहा है कि बिहार विधानसभा और दूसरे उपचुनावों में 65 साल से अधिक के मतदाताओं को पोस्टल बैलेट सुविधा न देने का फैसला किया गया है.

'कोरोना वायरस की वजह से की गई थी सिफारिश'

चुनाव आयोग ने कहा है कि कोरोना वायरस को देखते हुए 65 साल से अधिक के लोगों को वोट डालने के लिए पोस्टल बैलेट सुविधा देने की सिफारिश हुई थी. ताकि वे बगैर किसी के संपर्क में आए अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें. आयोग की सिफारिश पर लॉ एंड जस्टि मंत्रालय ने 19 जून को नियमों में संशोधन की नोटिफिकेशन जारी कर दी थी. लेकिन इस नियम को लागू नहीं किया जाएगा.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT