Home News India बिहार:दोस्ती में बदली दुश्मनी? आनंद मोहन की बेटी की शादी में पप्पू यादव शामिल
बिहार:दोस्ती में बदली दुश्मनी? आनंद मोहन की बेटी की शादी में पप्पू यादव शामिल
सहरसा से पूर्व सांसद आनंद मोहन अपने बेटी की शादी के लिए पैरोल पर जेस से बाहर हैं.
क्विंट हिंदी
भारत
Published:
i
आनंद मोहन और पप्पू यादव एक साथ
(फोटो- Rajesh Ranjan/Pappu Yadav)
✕
advertisement
बिहार के पूर्व सांसद और बाहुबली कहे जाने वाले आनंद मोहन (Anand Mohan)की बेटी सुरभी आनंद (Surbhi Anand marriage) की शादी का मौका था. शादी में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) से लेकर कई बड़े नेता मौजूद थे. लेकिन इन सबके बीच मेहमानों की लिस्ट में सबसे ज्यादा चर्चा किसी ने बटोरी तो वो थे पूर्व सांसद और जन अधिकार पार्टी के प्रमुख पप्पू यादव (Pappu Yadav) ने. वजह- पप्पू यादव और आनंद मोहन की 'दुश्मनी'.
कहा जाता है कि पप्पू यादव और आनंद मोहन एक जमाने में एक दूसरे के जानी दुश्मन थे. लंबे समय तक दोनों में कोसी क्षेत्र में वर्चस्व की लड़ाई थी. लेकिन माना जाता है कि वक्त के साथ दोनों की लड़ाई कमजोर पड़ गई और यही वजह है कि इससे पहले भी पप्पू यादव आनंद मोहन की बेटी की सगाई में शामिल हुए थे.
आनंद मोहन की बेटी सुरभि आनंद अपनी शादी में बेहद खूबसूरत लुक में नजर आ रही हैं.
(फोटो- Rajesh Ranjan/Pappu Yadav)
आनंद मोहन की पत्नी और पूर्व सासंद लवली आनंद के साथ बात करते पप्पू यादव.
(फोटो- Rajesh Ranjan/Pappu Yadav)
बिहार के पूर्व सांसद और बाहुबली आनंद मोहन के पटना वाले घर 15 फरवरी को शहनाई बजी. सुप्रीम कोर्ट की वकील सुरभि आनंद और उनके पति राजहंस सिंह भारतीय रेल यातायात सेवा (IRTS) भारत सरकार की क्लास ‘ए’ ऑफिसर हैं. नए जोड़े को गिफ्त देते पप्पू यादव.
(फोटो- Rajesh Ranjan/Pappu Yadav)
आनंद मोहन के बेटे चेतन आनंद से गले मिलते पप्पू यादव
(फोटो- Rajesh Ranjan/Pappu Yadav)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
सहरसा से पूर्व सांसद आनंद मोहन अपनी बेटी की शादी के लिए पैरोल पर जेल से बाहर हैं. आनंद मोहन गोपालगंज के डीएम कृष्णैया हत्याकांड मामले में बिहार की कटिहार जेल में आजीवन कैद की सजा काट रहे हैं.
(फोटो- Rajesh Ranjan/Pappu Yadav)
बेटी की शादी के मौके पर लवली आनंद स्टेज पर मौजूद थीं.
(फोटो- Rajesh Ranjan/Pappu Yadav)
बिहार के पूर्व सांसद और बाहुबली आनंद मोहन की बेटी की शादी समारोह में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) भी शामिल हुए. नीतीश कुमार के साथ बिहार सरकार में मंत्री विजय चौधरी और अशोक चौधरी भी मौजूद थे.