ADVERTISEMENTREMOVE AD

‘ऑपरेशन एंबुलेंस’ पर आरपार, पप्पू यादव से खास बातचीत

राजीव प्रताप रूडी के आरोप पर पप्पू यादव का जवाब, “नरेंद्र मोदी गुजरात से वाराणसी क्यों गए.”

Published
छोटा
मध्यम
बड़ा

वीडियो एडिटर- मोहम्मद इरशाद आलम

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कोरोना के कहर के बीच जन अधिकार पार्टी के नेता पप्पू यादव (Pappu Yadav) का 'ऑपरेशन एंबुलेंस' काफी चर्चा में हैं. पप्पू यादव ने सारण से बीजेपी के सांसद और पूर्व केंद्रीय नेता राजीव प्रताप रूडी के कार्यालय परिसर में खड़ी दर्जनों एंबुलेंसों का वीडियो जारी किया था. लगातार ऑक्सीजन सिलेंडर से लेकर अस्पताल में बेड की कमी को लेकर पप्पू यादव सड़कों पर हैं, ऐसे में क्विंट ने पप्पू यादव से खास बात की है.

पप्पू यादव ने बताया कि उन्हें खबर मिली की सारण से लोकसभा सांसद राजीव प्रताप रूडी के गांव अमनौर में करीब 40 एंबुलेंस एक जगह रखी हुई है, जिसका इस्तेमाल नहीं हो रहा है. उन्होंने कहा,

“इस कोरोना के दैरान लोगों को अस्पताल जाने के लिए एंबुलेंस चाहिए, और प्राइवेट एंबुलेंस वाले हजारों हजार पैसे लोगों से ऐंठ रहे हैं, ऐसे में इतने सारे एंबुलेंस को छिपाकर रखा गया. मुझे तो पता भी नहीं था कि जहां एंबुलेंस रखा हुआ है वो रूडी जी का कार्यालय परिसर है.”
0

बता दें कि बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी ने सफाई में कहा था कि ड्राईवरों की कमी के चलते एंबुलेंस खड़ी हुई हैं. उन्होंने पप्पू यादव को एंबुलेंस ले जाकर ड्राइवर उपलब्ध कराने के लिए कहा था. जिसके बाद पप्पू यादव ने 40 ड्राइवरों को पेश कर दिया था, जो एंबुलेंस में अपनी सेवाएं देने के लिए तैयार हैं.

'इस्तीफा दें राजीव प्रताप रुड़ी'

पप्पू यादव ने ड्राइवरों की मांग करने पर राजीव प्रताप रूडी को इस्तीफा दे देने के लिए कहा है.

पप्पू यादव ने कहा कि अगर एक सांसद ड्राइवर का इंतजाम नहीं कर सकता है तो उसे इस्तीफा दे देना चाहिए. साथ ही सरकार को इस बात की जांच करनी चाहिए कि इतने दिनों से इन एंबुलेंस के नाम पर कितने ड्राइवर को पैसे दिए गए हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

राजीव प्रताप का आरोप पप्पू यादव राजनीति करने सारण आए

राजीव प्रताप रूडी ने कहा था कि पप्पू यादव मधेपुरा से सारण राजनीति करने पहुंच गए हैं, इसपर पप्पू यादव ने कहा, “नरेंद्र मोदी वाराणसी क्यों आएं थे, शरद यादव से लेकर कई बड़े नेता एक जगह से दूसरे जगह जाकर चुनाव लड़ चुके हैं, तो ये कहना कि मैं राजनीति करने आया हूं तो क्या भारत में किसी को कहीं भी जाने का अधिकार नहीं है? बिहार के किस राज्य में हम जाएंगे ये कौन तय करेगा?”

फिलहाल खबर ये है कि बिहार की राजधानी पटना में पप्पू यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने कहा है कि लॉकडाउन का उल्लंघन करने के चलते उनकी गिरफ्तारी हुई है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×