Home News India बिहार: 60 फुट लंबा पुल दिनदाड़े चोरी, जांच के लिए SIT गठित
बिहार: 60 फुट लंबा पुल दिनदाड़े चोरी, जांच के लिए SIT गठित
इस घटना के बाद सहायक अभियंता ने जेई को थाने में एफआइआर दर्ज कराने को कहा है.
क्विंट हिंदी
भारत
Published:
i
बिहार: दिनदाड़े चोरी हुआ 60 फुट लंबा एतिहासिक पुल
फोटो- सोशल मीडिया
✕
advertisement
बिहार (Bihar) के सासाराम (Sasaram) में एक बड़ी चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है. यहां चोरों ने मिल कर सोन नदी पर बने एक 60 फुट लंबे पुल को गायब कर दिया. यह एक ऐताहिसक पुल है, जिसमें से करीब 20 टन लोहा चोरी हुआ है.
यह पुल सासाराम में सोन नदी पर बना है. पुल की लंबाई 60 फुट है, 10 फुट चौड़ाई है और 12 फुट ये पुल ऊंचा बना हुआ है. यह पुल एतिहासिक इसलिए है क्योंकि इसका निर्माण 1972 से 1975 के बीच हुआ था.
चोरों ने इस पुल को दिनदहाड़े उखाड़ लिया और सारे मलबे को को वाहनों पर ढो लिया गया. स्थानीय लोगों का आरोप है कि करीब 20 टन लोहा पुल से निकाल लिया गया है. इनका कहना है कि पुल को उखाड़ने वालों ने खुद को सिंचाई विभाग का कर्मचारी बताया.
इस घटना के बाद सहायक अभियंता ने जेई को थाने में एफआइआर दर्ज कराने को कहा है साथ ही मामले की जांच को लेकर एक एसआईटी गठित कर दी गई है.