Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019नालंदा-सासाराम में फिर हिंसा, बम फटा-आगजनी, 3 घायल, बिहार शरीफ में कर्फ्यू

नालंदा-सासाराम में फिर हिंसा, बम फटा-आगजनी, 3 घायल, बिहार शरीफ में कर्फ्यू

Bihar Ram Navami Violence: बिहार पुलिस ने कहा- अफवाह फैलाने वालों पर गंभीर कार्यवाही की जायेगी.

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
<div class="paragraphs"><p>बिहार शरीफ में कर्फ्यू की घोषण करता प्रशासन&nbsp;</p></div>
i

बिहार शरीफ में कर्फ्यू की घोषण करता प्रशासन 

(फोटो- स्क्रीनशार्ट)

advertisement

बिहार (Bihar) के नालंदा जिले के बिहार शरीफ में रामनवमी के दौरान जमकर हिंसा (Ram Navami Violence) हुई.

रात में 2-3 जगहों पर घटनाएं हुई लेकिन फिलहाल स्थिति शांतिपूर्ण है. उपद्रवियों को चिह्नित कर 80 से ज्यादा लोगों की गिरफ्तारी की गई है. कर्फ्यू नहीं लगाया गया है, धारा 144 लगाई गई है. आज बाहर से 9 कंपनियां बुलाई गई हैं:
शशांक शुभंकर जिलाधिकारी, बिहार शरीफ, नालंदा

इसके अलावा रोहतास जिले के सासाराम में बम फटने की खबर आई थी. इसमें 6 लोगों के घायल होने की खबर पर बिहार पुलिस ने स्पष्टीकरण दिया है. रोहितास पुलिस ने ट्वीट करते हुए कहा, "अवैध विस्फोटक की हैंडलिंग में यह लोग घायल हुए थे. घटनास्थल निजी मकान था. दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है."

बिहार शरीफ में हुई हिंसा में तीन घायल

बिहार पुलिस ने बिहार शरीफ में हुई हिंसा की पुष्टि करते हुए ट्वीट किया कि "नालंदा जिला के बिहारशरीफ मे एक व्यक्ति के गंभीर रूप से घायल होने की सूचना प्राप्त हुई है, जिसे इलाज हेतु पटना भेजा गया है. अन्य दो व्यक्तियों के सामान्य रूप से घायल होने की सूचना है, जिसका इलाज स्थानीय स्तर पर हो रहा है."

"विधि-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पर्याप्त संख्या में पुलिस पदाधिकारी सभी संवेदनशील स्थलों पर मौजूद हैं. निरंतर पुलिस के द्वारा गश्ती की जा रही है. अतिरिक्त पुलिस बल भेजी जा रही है.
बिहार पुलिस

एक दूसरे ट्वीट में जानकारी दी गयी है कि सासाराम में जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक नालंदा घटनास्थल पर कैम्प कर रहे हैं. इसके साथ-साथ आयुक्त पटना प्रमंडल एवं पुलिस महानिरीक्षक, पटना भी नालंदा में कैम्प कर रहे हैं. पुलिस ने कहा है कि प्रत्येक नागरिक की सुरक्षा, शांति स्थापित करना तथा सामजिक समरसता बनाये रखना पुलिस प्रशासन की प्राथमिकता है.

हालांकि इसके बाद नालंदा के डीएम और एसपी, दोनों ने वीडियो जारी कर कहा कि किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें, नालंदा जिले में पूर्णतः शांति है. स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

सासाराम में बम फटा, पुलिस बोली- पहली नजर में साम्प्रदायिक घटना नहीं 

बिहार पुलिस ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि रोहतास के सासाराम में बम विस्फोट की घटना की सूचना प्राप्त हुई जिसके जांच के क्रम में पाया गया कि घटनास्थल एक झोपड़ी है. वहां से एक स्कूटी भी बरामद की गई है. फॉरेंसिक जांच टीम घटनास्थल की जांच के लिए पहुंच रही है. हालांकि पुलिस ने दावा किया है कि "प्रथम दृष्टया यह साम्प्रदायिक घटना प्रतीत नहीं हो रहा है. किसी भी अफवाहों पर ध्यान न दें. शांति व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस एवं प्रशासन का सहयोग करें."

इससे पहले रोहतास के पुलिस अधीक्षक ने एक वीडियो जारी कर कहा है कि "रोहतास के सासाराम में स्थिति पूर्णतः सामान्य है. आमजनों से अपील है कि किसी भी तरह की अफवाह पर ध्यान ना दें. अफवाह फैलाने पर गंभीर कार्यवाही की जायेगी."

"अफवाह फैलाई जा रही है कि कुछ क्षेत्रों से लोग पलायन कर रहे हैं. यह पूर्णतः निराधार और भ्रामक है. अपील है कि ऐसी किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें"
पुलिस अधीक्षक, रोहतास

अमित शाह का सासाराम का कार्यक्रम रद्द

हिंसा की खबरों के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का दो अप्रैल को बिहार के सासाराम में होने वाला कार्यक्रम रद्द कर दिया गया. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने इसकी जानकारी शनिवार को एक प्रेस वार्ता में दी. चौधरी ने कहा कि नीतीश कुमार से बिहार नहीं संभल रहा. उन्होंने कहा कि सम्राट अशोक की जयंती के मौके पर सासाराम में आयोजित कार्यक्रम में गृह मंत्री अमित शाह का भी आने का कार्यक्रम था, लेकिन उस इलाके में धारा 144 लगा दिया गया है, इसके कारण गृह मंत्री का कार्यक्रम रद्द करना पड़ा. चौधरी ने कहा कि नीतीश कुमार ने धारा 144 लगाकर यह साफ संदेश दे दिया कि उनके अलावा दूसरे कार्यक्रम नहीं कर सके.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 01 Apr 2023,12:57 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT