advertisement
बिहार (Bihar) के नालंदा जिले के बिहार शरीफ में रामनवमी के दौरान जमकर हिंसा (Ram Navami Violence) हुई.
इसके अलावा रोहतास जिले के सासाराम में बम फटने की खबर आई थी. इसमें 6 लोगों के घायल होने की खबर पर बिहार पुलिस ने स्पष्टीकरण दिया है. रोहितास पुलिस ने ट्वीट करते हुए कहा, "अवैध विस्फोटक की हैंडलिंग में यह लोग घायल हुए थे. घटनास्थल निजी मकान था. दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है."
बिहार पुलिस ने बिहार शरीफ में हुई हिंसा की पुष्टि करते हुए ट्वीट किया कि "नालंदा जिला के बिहारशरीफ मे एक व्यक्ति के गंभीर रूप से घायल होने की सूचना प्राप्त हुई है, जिसे इलाज हेतु पटना भेजा गया है. अन्य दो व्यक्तियों के सामान्य रूप से घायल होने की सूचना है, जिसका इलाज स्थानीय स्तर पर हो रहा है."
एक दूसरे ट्वीट में जानकारी दी गयी है कि सासाराम में जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक नालंदा घटनास्थल पर कैम्प कर रहे हैं. इसके साथ-साथ आयुक्त पटना प्रमंडल एवं पुलिस महानिरीक्षक, पटना भी नालंदा में कैम्प कर रहे हैं. पुलिस ने कहा है कि प्रत्येक नागरिक की सुरक्षा, शांति स्थापित करना तथा सामजिक समरसता बनाये रखना पुलिस प्रशासन की प्राथमिकता है.
हालांकि इसके बाद नालंदा के डीएम और एसपी, दोनों ने वीडियो जारी कर कहा कि किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें, नालंदा जिले में पूर्णतः शांति है. स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है.
बिहार पुलिस ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि रोहतास के सासाराम में बम विस्फोट की घटना की सूचना प्राप्त हुई जिसके जांच के क्रम में पाया गया कि घटनास्थल एक झोपड़ी है. वहां से एक स्कूटी भी बरामद की गई है. फॉरेंसिक जांच टीम घटनास्थल की जांच के लिए पहुंच रही है. हालांकि पुलिस ने दावा किया है कि "प्रथम दृष्टया यह साम्प्रदायिक घटना प्रतीत नहीं हो रहा है. किसी भी अफवाहों पर ध्यान न दें. शांति व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस एवं प्रशासन का सहयोग करें."
इससे पहले रोहतास के पुलिस अधीक्षक ने एक वीडियो जारी कर कहा है कि "रोहतास के सासाराम में स्थिति पूर्णतः सामान्य है. आमजनों से अपील है कि किसी भी तरह की अफवाह पर ध्यान ना दें. अफवाह फैलाने पर गंभीर कार्यवाही की जायेगी."
हिंसा की खबरों के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का दो अप्रैल को बिहार के सासाराम में होने वाला कार्यक्रम रद्द कर दिया गया. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने इसकी जानकारी शनिवार को एक प्रेस वार्ता में दी. चौधरी ने कहा कि नीतीश कुमार से बिहार नहीं संभल रहा. उन्होंने कहा कि सम्राट अशोक की जयंती के मौके पर सासाराम में आयोजित कार्यक्रम में गृह मंत्री अमित शाह का भी आने का कार्यक्रम था, लेकिन उस इलाके में धारा 144 लगा दिया गया है, इसके कारण गृह मंत्री का कार्यक्रम रद्द करना पड़ा. चौधरी ने कहा कि नीतीश कुमार ने धारा 144 लगाकर यह साफ संदेश दे दिया कि उनके अलावा दूसरे कार्यक्रम नहीं कर सके.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)