advertisement
रामनवमी पर हिंसा (Ram Navami Violence) की आग बिहार (Bihar) तक पहुंची है. प्रदेश के तीन जिले रोहतास, नालंदा और गया में पथरबाजी और आगजनी की घटना हुई है. इस घटना के बाद से तीनों जिलों में पुलिस फोर्स तैनात की गई है. नालंदा और सासाराम में धारा 144 लागू है. इसके साथ ही इंटरनेट पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है. नालंदा और रोहतास पुलिस ने दो-दो FIR दर्ज कर 45 लोगों को गिरफ्तार किया है. वहीं गया में भी फोर्स तैनात की गई है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने कहा कि गड़बड़ करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा.
बिहार पुलिस के मुताबिक, हिंसा के बाद नालंदा में हालात नियंत्रण में है. स्थिति को काबू में रखने के लिए सम्पूर्ण बिहार शरीफ में भारतीय दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू की गई है. इसके साथ ही इंटरनेट भी बंद कर दिया गया है. पुलिस ने चेतावनी दी है कि इसका उलंघन करने वाले के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी .
कैसे भड़की हिंसा: जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को नालंदा के बिहार शरीफ में रामनवमी का जुलूस निकाला जा रहा था. जुलूस जब गगन दीवान मोहल्ले से गुजर रहा था इस दौरान पथराव और तोड़फोड़ हुई. पुलिस के मुताबिक हिंसा में 3 लोग घायल हुए हैं. फिलहाल जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक घटना स्थल पर मौजूद हैं. इसके साथ ही आलाधिकारी भी स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं.
रोहतास जिले के सासाराम में भी रामनमवी पर हिंसा के बाद फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है. यहां भी पुलिस ने धारा 144 लाग रखी है. इसके साथ ही इंटरनेट भी बंद कर दिया गया है. पुलिस ने दो FIR दर्ज कर 18 लोगों को गिरफ्तार किया है.
कैसे भड़की हिंसा: गुरुवार 30 मार्च को सासाराम के मदार दरवाजा गांव से रामनवमी जुलूस निकाली जा रही थी. इस दौरान दो समुदाय के युवकों के बीच गाली-गलौज हुई. इसके अगले दिन यानी 31 मार्च को सुबह करीब 11 बजे दोनों समुदाय के लोग फिर आमने-सामने हो गए. इस दौरान पथराव और आगजनी की घटना हुई.
वहीं शुक्रवार, 31 मार्च को गया जिले में भी रामनवमी जुलूस के दौरान पत्थरबाजी हुई है. चाकंद थाना इलाके के डब्बूनगर गांव में रामनवमी जुलूस के दौरान दो पक्षों में गाली गलौज और पत्थरबाजी हुई. इस घटना दो पुलिसकर्मियों को हल्की चोट लगी है. इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और आरोपियों की पहचान की जा रही है.
रामनवमी पर बिहार में हुई हिंसा पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दुख जताया है. उन्होंने कहा कि बिहार में वर्षों से सब कुछ ठीक रहा है और अब अचानक कैसे माहौल बिगड़ गया. जरूर किसी ने गड़बड़ किया है. यह कोई नैचुरल चीज नहीं है. कोई जरूर इधर उधर किया है. हालांकि उन्होंने हिंसा फैलाने वालों पर सख्त एक्शन की बात कही है. लॉ एंड ऑर्डर के सवाल पर उन्होंने कहा कि,
वहीं अमित शाह की सासाराम रैली रद्द होने और सुरक्षा देने के सवाल पर सीएम नीतीश ने कहा कि केंद्र के किसी भी मंत्री के आने पर सुरक्षा दी जाती है, यह राज्य सरकार की जिम्मेदारी है.
JDU प्रवक्ता नीरज कुमार ने सम्राट चौधरी के बयान पर कहा कि, "अमित शाह जी का दौरा रद्द होने का कारण है कि अफवाह ज्यादा फैल गया था, अफवाह के कारण उनका दौरा रद्द किया गया है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सम्राट चौधरी का कहना कि उनके लोगों पर बम फेंका गया है, यह सरासर गलत है.
बता दें कि इससे पहले बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सम्राट चौधरी ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर निशाना साधा था. साथ ही उन्होंने कहा था कि सासाराम में धारा 144 लगाए जाने और समुचित सुरक्षा व्यवस्था नहीं होने की वजह से अमित शाह की रैली रद्द की गई है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)