advertisement
जम्मू कश्मीर के बिजभेरा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच देर रात जबरदस्त भिडंत हुई. बिजभेरा के संगम में हुई इस मुठभेड़ में दो आतंकी मारे गए हैं.
आतंकियों के खिलाफ जम्मू-कश्मीर पुलिस, सीआरपीएफ और आर्मी ने मिलकर यह ऑपरेशन चलाया था. न्यूज एजेंसी एएनआई ने जम्मू-कश्मीर पुलिस के हवाले से बताया है कि आतंकियों के पास से हथियारों का बड़ा जखीरा बरामद हुआ है.
पढ़ें ये भी: नए सेंट्रल विस्टा में पर्यावरण मंजूरी सिर्फ संसद भवन के लिए मांगी!
बुधवार को कश्मीर घाटी के ही त्राल में सुरक्षाबलों के साथ जबरदस्त मुठभेड़ में तीन आतंकी मारे गए थे. इनमें से एक हिजबुल मुजाहदीन का टॉप कमांडर था. इनमें सदत अहमद ठोकर बिजभेरा का रहने वाला था. वहीं दूसरा आतंकी जहांगीर रफीक और राजा मकबूल त्राल से थे.
जहांगीर रफीक वानी हिजबुल के टॉप कमांडर में से एक था. उसने हम्माद खान की जगह ली थी. जहांगीर और मकबूल पर त्राल में दो नागरिकों की हत्या का भी आरोप था.
पढ़ें ये भी: ठाकरे की PM मोदी,सोनिया गांधी और शाह से मुलाकात, इन मुद्दों पर बात
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)