Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019‘बिपरजॉय’ चक्रवात ने लिया विकराल रूप, 'अत्यंत भीषण चक्रवाती तूफान' में तब्दील

‘बिपरजॉय’ चक्रवात ने लिया विकराल रूप, 'अत्यंत भीषण चक्रवाती तूफान' में तब्दील

Biparjoy Cyclone: मौसम विभाग ने सौराष्ट्र और कच्छ के लिए यलो अलर्ट जारी किया है.

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
<div class="paragraphs"><p>‘बिपरजॉय’ चक्रवात ने लिया विकराल रूप</p></div>
i

‘बिपरजॉय’ चक्रवात ने लिया विकराल रूप

(फोटो: ट्विटर/IMD)

advertisement

चक्रवाती तूफान 'बिपरजॉय' (Cyclone Biparjoy) 'अत्यंत भीषण चक्रवाती तूफान' में तब्दील हो गया है. मौसम विभाग के मुताबिक, 'बहुत गंभीर चक्रवाती तूफान' (VSCS) बिपरजॉय रविवार, 11 जून की सुबह साढ़े 5 बजे पर एक 'अत्यंत भीषण चक्रवाती तूफान' (ESCS) में तब्दील हुआ. इसके एक बहुत ही गंभीर चक्रवाती तूफान के रूप में 15 जून को पाकिस्तान और गुजरात के तटों से टकराने की संभावना है.

IMD के अनुसार, VSCS बिपरजॉय पोरबंदर से 480 किमी दक्षिण-दक्षिण पश्चिम, द्वारका से 530 किमी दक्षिण-दक्षिण पश्चिम और नालिया से 610 किमी दक्षिण-दक्षिण पश्चिम में अत्यंत भीषण चक्रवाती तूफान में तब्दील हुआ है. इसके गुजरात के सौराष्ट्र-कच्छ और पाकिस्तान के तटों से 15 जून को गुजरने की संभावना है.

सौराष्ट्र और कच्छ में अलर्ट

मौसम विभाग ने सौराष्ट्र और कच्छ के लिए यलो अलर्ट जारी किया है. IMD ने ट्वीट किया, ESCS बिपरजॉय आज सुबह साढ़े 8 बजे पर पूर्व-मध्य अरब सागर के ऊपर था. यह पोरबंदर से 460 किमी दक्षिण-दक्षिण पश्चिम में, द्वारका के 510 किमी दक्षिण-दक्षिण पश्चिम में, नलिया के 600 किमी दक्षिण-पश्चिम में था."

मौसम विभाग के मुताबिक, गुजरात में अगले पांच दिनों के दौरान हवा की गति तेज रहने के साथ, विशेष रूप से सौराष्ट्र-कच्छ क्षेत्र में गरज के साथ बारिश की संभावना है. इसके साथ ही सौराष्ट्र और कच्छ के तटों पर समुद्र की स्थिति बुधवार तक खराब और गुरुवार को बहुत खराब रहने की आशंका जताई गई है.

बिपरजॉय चक्रवात के मद्देनजर वलसाड के तीथल बीच को अस्थायी रूप से पर्यटकों के लिए बंद कर दिया गया है.

इंडियन कोस्ट गार्ड ने जारी की चेतावनी

वहीं दूसरी तरफ बिपरजॉय चक्रवात को लेकर इंडियन कोस्ट गार्ड ने भी मछुआरों के लिए चेतावनी जारी की है. मछुआरों से समुंद्र में न जाने के लिए कहा गया है. भीषण चक्रवाती तूफान के बीच भारतीय तटरक्षक इकाइयां जहाजों, विमानों और रडार स्टेशनों के जरिए मछुआरों को लगातार संदेश भेज रही हैं.

पाकिस्तान सरकार ने सिंध और बलूचिस्तान में भी अधिकारियों को सतर्क रहने की सलाह दी है. वहीं कराची पोर्ट ट्रस्ट (केपीटी) ने 'रेड अलर्ट' जारी किया है.

बता दें कि इस चक्रवात का नाम बांग्लादेश ने बिपरजॉय रखा था. बंगाली में इस नाम का मतलब "आपदा" या "विपत्ति" है. विश्व मौसम विज्ञान संगठन (WMO) ने 2020 में अरब सागर और बंगाल की खाड़ी सहित उत्तरी हिंद महासागर में बनने वाले सभी उष्णकटिबंधीय चक्रवातों के लिए नाम अपनाया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT