advertisement
कन्नूर हेलिकॉप्टर हादसे में जान गंवाने वाले सीडीएस बिपिन रावत (Bipin Rawat), उनकी पत्नी मधुलिका रावत और अन्य 11 लोगों के पार्थिव शरीर को दिल्ली लाया जा रहा है. पीएम मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत कई बड़ी हस्तियां गुरुवार देर शाम दिवंगतों को श्रद्धांजलि देने पहुंचेंगे.
एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार सुलुर से वायुसेना के विमान C-130J सुपर हरक्युलिस से सभी के पार्थिव शरीर को दिल्ली के लिए रवाना कर दिया गया है. शाम तक यह दिल्ली विमान दिल्ली पहुंच जाएगा.
शवों को श्रद्धांजलि के लिए पालम एयरपोर्ट के टेक्निकल एरिया में रखा जाएगा, जहां पीएम नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, रक्षा राज्य मंत्री अजय भट, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल आदि दिवंगत आत्माओं को श्रद्धा सुमन अर्पित करेंगे.
इसके बाद शुक्रवार, 10 दिसंबर को जनरल रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत का शव दिल्ली स्थित उनके आधकिारिक आवास पर अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा. दोपहर 2 बजे तक दर्शन के बाद शवों को दिल्ली कैंट स्थित बराड़ स्क्वायर श्मशान घाट ले जाया जाएगा, जहां उनका अंतिम संस्कार होगा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)