advertisement
बलिया विधायक सुरेंद्र सिंह ने ममता बनर्जी पर विवादित बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि अगर वो देशद्रोही तत्वों से प्रभावित होती हैं, तो उन्हें चिदंबरम और दूसरे नेताओं की तरह सबक सिखाया जाएगा.
इसके आगे सुरेंद्र सिंह ने कहा, 'ममता बनर्जी हिंदुस्तानी हैं तो वे यहां रह सकती हैं. लेकिन अगर वे देशद्रोही भावनाओं से प्रभावित होती हैं तो उन्हें पी चिदंबरम और दूसरे लोगों की तरह सबक सिखाया जाएगा.'
बता दें पी चिदंबरम फिलहाल काफी कानूनी मसलों में फंसे हुए हैं. उन्हें INX मीडिया केस में 19 सितंबर तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. उन्हें अग्रिम जमानत याचिका खारिज होने के बाद 21 अगस्त को गिरफ्तार किया गया था.
पिछले दिनों सुरेंद्र सिंह ने मुस्लिमों पर एक आपत्तिजनक बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि मुस्लिमों में एक आदमी की 50-50 बीवियां होती हैं.
इसके अलावा सुरेंद्र सिंह ने एक विवादित दावे में कहा था कि 2024 में संघ के 100 साल पूरे होने पर भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित कर दिया जाएगा. सुरेंद्र सिंह ने एक बार यह भी कहा था कि बच्चे प्रसाद होते हैं, हर हिंदू को पांच करने चाहिए.
पढ़ें ये भी: RSS-BJP का हिंदुत्व मंजूर नहीं: शशि थरूर EXCLUSIVE
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)