Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019TDP के ‘दागी’ सांसदों को मंजूर करने के पीछे BJP की मजबूरी

TDP के ‘दागी’ सांसदों को मंजूर करने के पीछे BJP की मजबूरी

संविधान में संशोधन करने के लिए विधेयक को पहले लोकसभा और फिर राज्यसभा में पास कराना अनिवार्य होता है

तरुण अग्रवाल
भारत
Published:
मोदी लहर के चलते बीजेपी ने लगातार दूसरी बार भी सत्ता हासिल कर ली
i
मोदी लहर के चलते बीजेपी ने लगातार दूसरी बार भी सत्ता हासिल कर ली
(ग्राफिक्स: द क्विंट)

advertisement

TDP के जो चार राज्यसभा सांसद बीजेपी में आए, उनमें से दो को बीजेपी खुद ‘आंध्र के माल्या’ बता चुकी है. फिर बीजेपी की ऐसी क्या मजबूरी है कि वह इन दोनों सांसदों को अपनी पार्टी में मंजूर कर रही है.

दरअसल, इसके पीछे है राज्यसभा में बहुमत का गणित. लोकसभा चुनाव में प्रचंड जीत के बावजूद बीजेपी उच्च सदन यानी कि राज्यसभा में बहुमत से दूर है.

टीडीपी के चार सांसदों (सीएम रमेश, टीजी वेंटकेश, जी मोहन राव और वाईएस चौधरी) का बीजेपी की सदस्यता लेने के बाद राज्ससभा में पार्टी की संख्या अब 75 हो गई है. वहीं एनडीए की बात करें, तो ये संख्या 106 है. यानी इन चार सांसदों के आने से एनडीए बहुमत के थोड़ा और करीब आ गया है.

राज्यसभा की खाली 9 सीटों में से 5 पर NDA का दावा मजबूत

फिलहाल राज्यसभा की 9 सीटें खाली हैं. इनमें बिहार की 2, गुजरात की 2, ओडिशा की 4 और तमिलनाडु की 1 सीट शामिल है. बिहार, गुजरात और ओडिशा की विधानसभा सीटों के गणित के हिसाब से बीजेपी का दावा मजबूत है. इस हिसाब से खाली 9 में से 5 राज्यसभा सीटें NDA के खाते में जा सकती हैं.

ऐसे में राज्यसभा में एनडीए की संख्या 111 हो जाएगी. लेकिन 123 बहुमत तक पहुंचने के लिए एनडीए को थोड़ा इंतजार करना होगा.

लोकसभा में सांसदों का चुनाव देश की जनता करती है. लेकिन राज्यसभा सांसदों का चुनाव राज्यों की विधानसभा के सदस्य करते हैं.

साल 2020 तक NDA के पास राज्यसभा में होगा बहुमत?

संविधान में संशोधन करने के लिए विधेयक को पहले लोकसभा और फिर राज्यसभा में पास कराना अनिवार्य होता है(फोटो: PTI)

राज्यसभा में खाली 9 सीटों में से 5 हासिल करने के बाद एनडीए को बहुमत तक पहुंचने के लिए सिर्फ 12 सासंदों की जरूरत होगी. अगले साल जुलाई तक 18 राज्यों की 60 राज्यसभा सीटें खाली हो जाएंगी. इनमें से फिलहाल एनडीए के राज्यसभा में 27 सदस्य हैं. लेकिन चुनाव बाद एनडीए को सिर्फ 25 सीटें मिलने की उम्मीद है. यानी कि एनडीए को 2 सीटों का नुकसान.

इसके बाद साल 2020 में ही नवंबर तक यूपी, उत्तराखंड समेत 5 राज्यों की 17 राज्यसभा सीटें और खाली हो जाएंगी. इनमें से बीजेपी का अभी सिर्फ 2 सीटों पर कब्जा है. लेकिन राज्यसभा चुनाव बाद स्थिति एकदम बदल सकती है.

मौजूदा हाल की तरह इन राज्यों में सरकार बनी रही, तो एनडीए को 14 सीटें मिल सकती है. अगर ऐसा हुआ, तो राज्यसभा में एनडीए की 12 सीटें और बढ़ जाएंगी. लेकिन बहुमत से एनडीए अभी भी दो सीट दूर रहेगी.

क्या है राज्यसभा का मौजूदा हाल?

राज्यसभा की कुल 245 सीटों में फिलहाल 9 खाली हैं. 236 सीटों पर चार नोमिनेटिड सदस्यों के अलावा 30 राजनीतिक दलों के सदस्य राज्यसभा में हैं. सबसे ज्यादा 75 सीटें बीजेपी के पास है. इसके बाद कांग्रेस के पास सबसे ज्यादा 48 सीटें हैं.

AIADMK, AITC, SP के 13-13 सदस्य राज्यसभा में हैं. TRS, JDU, IND के 6-6 और CPI(M), BJD, RJD के पास 5-5 राज्यसभा सांसद है.

बाकी पार्टियों की राज्यसभा संख्या यहां देखिए-

  • नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी (NCP)- 4
  • बहुजन समाज पार्टी (BSP)- 4
  • आम आदमी पार्टी (AAP)- 3
  • द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (DMK)- 3
  • शिरोमणि अकाली दल (SAD)- 3
  • शिवसेना- 3
  • तेलुगू देशम पार्टी (TDP)- 2
  • युवजन श्रमिक रायथू कांग्रेस पार्टी (YSRCP)- 2
  • पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP)- 2
  • भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (CPI)- 2
  • बोडोलैंड पीपुल्स फ्रंट (BPF)- 1
  • असम गण परिषद (AGP)- 1
  • जनता दल सेक्युलर JD(S)- 1
  • भारतीय राष्ट्रीय लोक दल (INLD)- 1
  • इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (IUML)- 1
  • सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट- (SDF) 1
  • रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (RPI)- 1
  • नागा पीपुल्स फ्रंट (NPF)- 1
  • केरल कांग्रेस (एम) KC(M)- 1
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
राज्यसभा में NDA के पास फिलहाल 106 सदस्य(ग्राफिक्स: क्विंट हिंदी)
राज्यसभा में UPA के पास फिलहाल 66 सदस्य(ग्राफिक्स: क्विंट हिंदी)

राज्यसभा में NDA के लिए बहुमत क्यों जरूरी?

सरकार के पास संविधान में संशोधन करने और नए कानून बनाने का अधिकार होता है. लेकिन इसके लिए विधेयक को पहले लोकसभा और फिर राज्यसभा में पास कराना अनिवार्य होता है. पिछली एनडीए सरकार का राज्यसभा में बहुमत न होने की वजह से मोटर व्हीकल एक्ट, नागरिकता संशोधन विधेयक, भूमि अधिग्रहण विधेयक, तीन तलाक जैसे विधेयक लागू नहीं हो पाए थे.

BJP का मिशन इंडिया जारी..

नॉर्थ के ज्यादातर राज्यों में अपना कब्जा जमाने के बाद बीजेपी की नजर अब नॉर्थ ईस्ट और साउथ के राज्यों पर है. ममता बनर्जी और चंद्रबाबू नायडू के गढ़ बंगाल और आंध्र प्रदेश में अपने कदम जमाने की बीजेपी कोशिश लगातार जारी है. इन दोनों राज्यों के विपक्षी नेता अपनी पार्टी छोड़कर धीरे-धीरे बीजेपी में शामिल हो रहे हैं.

इनके अलावा दक्षिण के दूसरे राज्य जैसे कर्नाटक में भी स्थिति ऐसी ही है. लोकसभा के बाद राज्यसभा में भी बीजेपी को बहुमत हासिल करने के लिए दक्षिण के राज्यों से दूसरी पार्टी के नेताओं को अपने पाले में लाने की पुरजोर कोशिश जारी है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT