Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019मोदी से मिला बीजेपी प्रतिनिधिमंडल, करतारपुर कॉरिडोर को फिर से खोलने की मांग

मोदी से मिला बीजेपी प्रतिनिधिमंडल, करतारपुर कॉरिडोर को फिर से खोलने की मांग

पिछले साल मार्च से कोविड से संबंधित प्रतिबंधों के कारण करतारपुर कॉरिडर बंद कर दिया गया था.

IANS
भारत
Published:
<div class="paragraphs"><p>प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी</p></div>
i

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

फोटो- आईएएनएस

advertisement

बीजेपी के एक प्रतिनिधिमंडल ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और 19 नवंबर को गुरु नानक जयंती के अवसर पर करतारपुर कॉरिडोर को फिर से खोलने का अनुरोध किया.

बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुग और दुष्यंत गौतम, पंजाब इकाई के अध्यक्ष अश्विनी शर्मा, राष्ट्रीय प्रवक्ता सरदार आरपी सिंह और युवा विंग के राष्ट्रीय सचिव तजिंदर पाल सिंह बग्गा और पंजाब के अन्य नेता इसमें शामिल थे. प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सौदान सिंह ने किया.

बीजेपी प्रतिनिधिमंडल ने करतारपुर साहिब गलियारे को फिर से खोलने का अनुरोध करते हुए प्रधानमंत्री को एक ज्ञापन दिया, जो पिछले साल मार्च से कोविड से संबंधित प्रतिबंधों के कारण बंद कर दिया गया था. ज्ञापन में गलियारे के निर्माण को सुनिश्चित करने के लिए प्रधानमंत्री के प्रयास की सराहना की गई, जिसकी कांग्रेस और अन्य दलों ने उपेक्षा की.

ज्ञापन में उल्लेख किया गया है कि लोग कॉरिडोर के फिर से खुलने की उम्मीद कर रहे थे, जबकि देश 110 करोड़ पात्र आबादी का टीकाकरण करके अनलॉक प्रक्रिया के साथ आगे बढ़ रहा है और जब सक्रिय मामले लगभग 1.35 लाख हैं.

इसमें कहा गया है, 19 नवंबर को गुरु नानक देव महाराज के प्रकाश पर्व के अवसर पर, हम आपसे करतारपुर साहिब कॉरिडोर को फिर से खोलने का आदेश देने का अनुरोध करते हैं. हमें विश्वास है कि आप तुरंत कार्रवाई करेंगे.

बैठक के बाद बग्गा ने कहा कि सिख नेताओं के प्रतिनिधिमंडल ने प्रधानमंत्री से मुलाकात की और करतारपुर साहिब कॉरिडोर को फिर से खोलना सुनिश्चित करने का अनुरोध किया, जो पिछले साल से कोविड के कारण बंद है.

इससे पहले एसजीपीसी अध्यक्ष बीबी जागीर कौर और पूर्व केंद्रीय मंत्री और अकाली दल की नेता हरसिमरत कौर बादल ने भी प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर करतारपुर साहिब कॉरिडोर को फिर से खोलने की मांग की थी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT