advertisement
बजट सत्र के दूसरे चरण में संसद ठप रहने के खिलाफ बीजेपी सांसदों के उपवास को कांग्रेस ने ‘‘हास्यास्पद” करार दिया है. देशभर में बीजेपी सांसदों के उपवास करने की खबरों के बीच कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट किया , ‘‘फासीवादी बीजेपी द्वारा हास्यास्पद उपवास.''
सुरजेवाला ने यह भी पूछा कि अपने ‘‘जुमलों और राग अलापने'' से सुर्खियों में बने रहने की बजाय प्रधानमंत्री ‘‘जन की बात'' (जनता की बात) कब करेंगे.
उन्होंने ट्विटर पर पोस्ट किया , ‘‘राग अलापने, जुमले, ध्यान भटकाने और सुर्खियों में रहने के लिये मीडिया मैनेजमेंट और टीवी स्टूडियो पर बहस, इन सबके बाद, प्रधानमंत्री /बीजेपी क्या इस बात का जवाब देंगे कि वे ‘जन की बात' करना कब शुरू करेंगे ?''
सुरजेवाला ने ट्वीट किया , ‘‘अब जुमला उपवास भी एक घंटे में ख़त्म. ओह ! उसके बाद भोजन भी. फर्जी उपवास की शुभकामनाएं.'' सुरजेवाला ने अपने ट्वीट के साथ #उपवासकाजुमला ' का इस्तेमाल किया.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अगुवाई में आज होने वाले उपवास को उन्होंने कल ‘‘ एक नाटक '' और ‘‘ फोटो खिंचवाने का स्वांग '' करार दिया था.
संसद के बजट सत्र में काम न होने देने को लेकर दिल्ली की बीजेपी इकाई के अध्यक्ष मनोज तिवारी समेत दिल्ली से बीजेपी के सभी सात सांसद उपवास करेंगे. तिवारी हालांकि अपने उपवास को आगे बढ़ाकर अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल भी करेंगे.
इससे पहले तिवारी ने दिल्ली सरकार पर विकास कार्यों को लेकर भेदभाव करने का आरोप लगाते हुए भूख हड़ताल करने की घोषणा की थी. शास्त्री पार्क के मुख्य चौक पर तिवारी के साथ केंद्रीय मंत्री विजय गोयल भी उपवास करेंगे. दिल्ली बीजेपी ने एक बयान में कहा कि देशभर में बीजेपी सांसद अपने - अपने संसदीय क्षेत्रों में उपवास रखेंगे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्रीय मंत्री और बीजेपी सांसदों समेत जन प्रतिनिधि संसद की कार्यवाही नहीं चलने देने में कांग्रेस की भूमिका के विरोध में एकदिवसीय उपवास रखेंगे. बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह चुनावी राज्य कर्नाटक के हुबली में धरना देंगे.
प्रधानमंत्री मोदी ने बुधवार को भारतीय जनता पार्टी के सांसदों, विधायकों से ऑडियो ब्रिज के माध्यम से संवाद के दौरान कहा, ‘‘संसद को बंधक बनाकर, जिन्होंने लोकतंत्र का गला घोंटने का अपराध किया और राजनैतिक अहंकार और सत्ता की भूख से प्रेरित होकर देश को आगे नहीं बढ़ने दिया और संसद को चलने नहीं दिया.... हम उन मुट्ठीभर लोगों की मानसिकता को देश के लोगों के सामने उजागर करेंगे.''
उन्होंने कहा कि बीजेपी के सभी जनप्रतिनिधि और कार्यकर्ता देशभर में उपवास करेंगे.
संसद में विपक्ष के गतिरोध के विरोध में बीजेपी गुरुवार को देशव्यापी धरना दे रही है. पीएम मोदी समेत सरकार के सभी मंत्री और पार्टी सांसद, विधायक और कार्यकर्ता उपवास पर बैठेंगे.
बीजेपी के मुताबिक, ‘विपक्ष द्वारा संसद में गतिरोध पैदा कर देश की विकास यात्रा को बाधित करने के विरोध में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में बीजेपी के सांसद देशभर में गुरुवार को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक ‘लोकतंत्र बचाओ उपवास एवं धरना’ कार्यक्रमों में भाग लेंगे.’
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)