Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019कांग्रेस ने पीएम और बीजेपी सांसदों के उपवास को बताया ‘हास्यास्पद’ 

कांग्रेस ने पीएम और बीजेपी सांसदों के उपवास को बताया ‘हास्यास्पद’ 

संसद में विपक्ष के गतिरोध के खिलाफ पीएम मोदी और बीजेपी सांसदों का उपवास

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
संसद में विपक्ष के गतिरोध के खिलाफ बीजेपी सांसदों का उपवास और धरना
i
संसद में विपक्ष के गतिरोध के खिलाफ बीजेपी सांसदों का उपवास और धरना
(फोटोः PTI)

advertisement

कांग्रेस ने बीजेपी सांसदों के उपवास को बताया ‘हास्यास्पद'

बजट सत्र के दूसरे चरण में संसद ठप रहने के खिलाफ बीजेपी सांसदों के उपवास को कांग्रेस ने ‘‘हास्यास्पद” करार दिया है. देशभर में बीजेपी सांसदों के उपवास करने की खबरों के बीच कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट किया , ‘‘फासीवादी बीजेपी द्वारा हास्यास्पद उपवास.''

सुरजेवाला ने यह भी पूछा कि अपने ‘‘जुमलों और राग अलापने'' से सुर्खियों में बने रहने की बजाय प्रधानमंत्री ‘‘जन की बात'' (जनता की बात) कब करेंगे.

उन्होंने ट्विटर पर पोस्ट किया , ‘‘राग अलापने, जुमले, ध्यान भटकाने और सुर्खियों में रहने के लिये मीडिया मैनेजमेंट और टीवी स्टूडियो पर बहस, इन सबके बाद, प्रधानमंत्री /बीजेपी क्या इस बात का जवाब देंगे कि वे ‘जन की बात' करना कब शुरू करेंगे ?''

सुरजेवाला ने ट्वीट किया , ‘‘अब जुमला उपवास भी एक घंटे में ख़त्म. ओह ! उसके बाद भोजन भी. फर्जी उपवास की शुभकामनाएं.'' सुरजेवाला ने अपने ट्वीट के साथ #उपवासकाजुमला ' का इस्तेमाल किया.

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अगुवाई में आज होने वाले उपवास को उन्होंने कल ‘‘ एक नाटक '' और ‘‘ फोटो खिंचवाने का स्वांग '' करार दिया था.

दिल्ली में केंद्रीय मंत्री सुरेश प्रभु का उपवास

दिल्ली में उपवास पर बैठे केंद्रीय मंत्री सुरेश प्रभु और सांसद मीनाक्षी लेखी(फोटोः @SureshPrabu)

कर्नाटक में धरने पर बैठे बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह

विपक्ष के खिलाफ उपवास पर बैठे दिल्ली के सांसद

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

संसद में काम न होने को लेकर उपवास रखेंगे दिल्ली के सभी बीजेपी सांसद

संसद के बजट सत्र में काम न होने देने को लेकर दिल्ली की बीजेपी इकाई के अध्यक्ष मनोज तिवारी समेत दिल्ली से बीजेपी के सभी सात सांसद उपवास करेंगे. तिवारी हालांकि अपने उपवास को आगे बढ़ाकर अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल भी करेंगे.

इससे पहले तिवारी ने दिल्ली सरकार पर विकास कार्यों को लेकर भेदभाव करने का आरोप लगाते हुए भूख हड़ताल करने की घोषणा की थी. शास्त्री पार्क के मुख्य चौक पर तिवारी के साथ केंद्रीय मंत्री विजय गोयल भी उपवास करेंगे. दिल्ली बीजेपी ने एक बयान में कहा कि देशभर में बीजेपी सांसद अपने - अपने संसदीय क्षेत्रों में उपवास रखेंगे.

पीएम मोदी की अगुवाई में देश में सभी जन प्रतिनिधि रखेंगे उपवास

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्रीय मंत्री और बीजेपी सांसदों समेत जन प्रतिनिधि संसद की कार्यवाही नहीं चलने देने में कांग्रेस की भूमिका के विरोध में एकदिवसीय उपवास रखेंगे. बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह चुनावी राज्य कर्नाटक के हुबली में धरना देंगे.

प्रधानमंत्री मोदी ने बुधवार को भारतीय जनता पार्टी के सांसदों, विधायकों से ऑडियो ब्रिज के माध्यम से संवाद के दौरान कहा, ‘‘संसद को बंधक बनाकर, जिन्होंने लोकतंत्र का गला घोंटने का अपराध किया और राजनैतिक अहंकार और सत्ता की भूख से प्रेरित होकर देश को आगे नहीं बढ़ने दिया और संसद को चलने नहीं दिया.... हम उन मुट्ठीभर लोगों की मानसिकता को देश के लोगों के सामने उजागर करेंगे.''

उन्होंने कहा कि बीजेपी के सभी जनप्रतिनिधि और कार्यकर्ता देशभर में उपवास करेंगे.

  • केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा वाराणसी में उपवास पर बैठेंगे
  • रविशंकर प्रसाद पटना में उपवास रखेंगे
  • गृह मंत्री राजनाथ सिंह और केंद्रीय मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान दिल्ली में
  • केंद्रीय रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण चेन्नई में
  • केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर बेंगलूरू में
  • एमजे अकबर विदिशा में
  • केजे एलफांस केरल में उपवास करेंगे

बीजेपी का देशव्यापी धरना और उपवास

संसद में विपक्ष के गतिरोध के विरोध में बीजेपी गुरुवार को देशव्यापी धरना दे रही है. पीएम मोदी समेत सरकार के सभी मंत्री और पार्टी सांसद, विधायक और कार्यकर्ता उपवास पर बैठेंगे.

बीजेपी के मुताबिक, ‘विपक्ष द्वारा संसद में गतिरोध पैदा कर देश की विकास यात्रा को बाधित करने के विरोध में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में बीजेपी के सांसद देशभर में गुरुवार को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक ‘लोकतंत्र बचाओ उपवास एवं धरना’ कार्यक्रमों में भाग लेंगे.’

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 12 Apr 2018,09:01 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT