Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019चिन्मयानंद केस: लड़की के पिता ने SIT पर लगाया गंभीर आरोप

चिन्मयानंद केस: लड़की के पिता ने SIT पर लगाया गंभीर आरोप

वकील ने कहा है कि हमारे खिलाफ कोई एक्शन नहीं लिया गया है

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
चिन्मयानंद पर रेप का आरोप लगाने वाली लॉ स्टूडेंट जबरन उगाही के मामले में गिरफ्तार
i
चिन्मयानंद पर रेप का आरोप लगाने वाली लॉ स्टूडेंट जबरन उगाही के मामले में गिरफ्तार
(फोटोः PTI)

advertisement

चिन्मयानंद पर रेप का आरोप लगाने वाली स्टूडेंट को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया गया. पीड़िता और उसके दोस्तों पर चिन्मयानंद से जबरन उगाही करने का आरोप है. इससे पहले पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता चिन्मयानंद को उत्तर प्रदेश पुलिस के विशेष जांच दल (SIT) ने गिरफ्तार कर लिया था.

चिन्मयानंद यौन शोषण के आरोप लगाने वाली छात्रा ने हाल ही में सबूत के तौर पर विशेष जांच दल (एसआईटी) को एक पेनड्राइव सौंपा था, जिसमें 40 से ज्यादा वीडियो होने की बात कही गई.

SIT ने लड़की के पिता से कहा- मीडिया से बात की, तो नुकसान होगा

चिन्मयानंद केस की जांच कर रही एसआईटी ने रेप का आरोप लगाने वाली लॉ छात्रा के पिता को मीडिया से बात न करने को कहा है. एसआईटी ने लॉ छात्रा के पिता से कहा है कि अगर उन्होंने मीडिया से बात की, तो उनके और उनकी बेटी के केस के लिए यह बेहद नुकसानदेह होगा.

SIT ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में क्या कहा?

  • बुधवार सुबह करीब साढ़े 9 बजे IG एसटीएफ नवीन अरोड़ा की अगुवाई में एक टीम ने मिस ए को गिरफ्तार किया.
  • इनके खिलाफ अपराध संख्या 442, जिसमें धारा 385, 201, 506, 507, 34 और 67 ए आईटी एक्ट के तहत केस दर्ज कराया गया है.
  • अभियुक्त को उनके आवास से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.
  • इसी अभियोग में तीन और अभियुक्त 20 तारीख को गिरफ्तार किए गए थे, जिनका नाम संजय, सचिन और विक्रम है.
  • मिस ए से मंगलवार को ही पूछताछ शुरू कर दी गई थी और उनके घर जाकर एसआईटी ने पूछताछ की थी
  • इस केस से संबंधित सोशल मीडिया पर वायरल हो रही वीडियो क्लिप का एफएसएल से जांच कराई गई थी, जिनकी सत्यता की पुष्टि हो गई है
  • वीडियो क्लिप्स की एफएसएल रिपोर्ट मिलने के बाद एसआईटी ने दोबारा मिस ए से पूछताछ की
  • इस वीडियो में जो तीन लड़के और मिस ए थीं. मिस ए ने भी इसे वेरिफाई किया है कि वीडियो में सचिन, संजय और विक्रम के अलावा वह भी थीं
  • मिस ए ने उनकी आवाज को भी पहचाना और ये भी बताया कि जिस गाड़ी में ये बातचीत हो रही है उस गाड़ी की भी पहचान कराई.
  • मिस ए ने खुद अपनी आवाज भी स्वीकार किया, उन्होंने कहा कि वीडियो में वह खुद भी हैं
  • गाड़ी में रंगदारी के लिए जो प्लानिंग की जा रही है, उसे भी उन्होंने स्वीकार किया है
  • टोल टैक्स और सीडीआर से एसआईटी ने जो सबूत जमा किए थे, इसके अलावा होटलों से जो सीसीटीवी फुटेज लिए थे, वो भी मिस ए को दिखाए गए. मिस ए ने ये सभी चीजें भी स्वीकार की हैं
  • मिस ए ने स्वीकार किया है कि उन्होंने इन तीनों लड़कों के साथ मिलकर चिन्मयानंद से रंगदारी वसूलने की साजिश रची थी.
  • चिन्मयानंद को 22 तारीख को जो मैसेज भेजा गया था, उसमें इन चारों का हाथ है
  • लड़की को गिरफ्तार करने के बाद उसका मेडिकल कराया गया, कोर्ट में उसे पेश किया गया. इसके बाद उसे जेल भेज दिया गया है

चिन्मयानंद मामले में SIT की प्रेस कॉन्फ्रेंस

चिन्मयानंद पर रेप का आरोप लगाने वाली छात्रा गिरफ्तार

चिन्मयानंद पर रेप का आरोप लगाने वाली स्टूडेंट को गिरफ्तार कर लिया गया. पीड़िता और उसके दोस्तों पर चिन्मयानंद से जबरन उगाही करने का आरोप है. मंगलवार को चिन्मयानंद मामले में पीड़िता लॉ स्टूडेंट की गिरफ्तारी की खबरों को उनके वकील अनूप त्रिवेदी ने झूठा बताया था. त्रिवेदी ने कहा था उन्होंने छात्रा की जमानत याचिका दायर की थी जिस पर कोर्ट 26 सितंबर को सुनवाई करेगा. पीड़िता और उसके दोस्तों पर चिन्मयानंद से जबरन उगाही करने का आरोप है.

चिन्मयानंद केस|स्टूडेंट की गिरफ्तारी की खबरें झूठी: पीड़िता के वकील

चिन्मयानंद मामले में पीड़िता लॉ स्टूडेंट की गिरफ्तारी की खबरों को उनके वकील अनूप त्रिवेदी ने झूठा बताया है. त्रिवेदी ने कहा है कि हमारे खिलाफ कोई एक्शन नहीं लिया गया है. उन्होंने कहा, "हमने अग्रिम जमानत याचिका दायर की थी जिस पर कोर्ट 26 सितंबर को सुनवाई करेगा." पीड़िता और उसके दोस्तों पर चिन्मयानंद से जबरन उगाही करने का आरोप है.

चिन्मयानंद गिरफ्तार, लड़की का दावा- पुलिस केस को कमजोर बना रही

बीजेपी नेता चिन्मयानंद पर बलात्कार का आरोप लगाने वाली लड़की ने दावा किया है कि पुलिस केस को कमजोर करने की कोशिश कर रही है. गिरफ्तारी के कुछ घंटों बाद छात्रा ने संकेत दिया कि वह उन आरोपों से संतुष्ट नहीं है जिनके तहत चिन्मयानंद को गिरफ्तार किया गया है. पीड़ित लड़की ने पत्रकारों से कहा, "ये चिन्मयानंद के खिलाफ मामले को कमजोर करने की कोशिश है,"

चिन्मयानंद की गिरफ्तारी के बाद उनके कॉलेज को बदनामी का डर

चिन्मयानंद के एसआईटी की गिरफ्त में आने के बाद उनके शिक्षण संस्थान की बदनामी को लेकर वहां का मैनेजमेंट चिंतित है. इस दौरान बीते कुछ दिनों से चल रहे घटनाक्रम के कारण बच्चे जहां एक ओर इस पर चर्चा से कतरा रहे हैं, वहीं कॉलेज के कुछ लोग इस मुद्दे पर आपस में भी बात करने से डरते हैं.

एसएस पीजी कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर अवनीश मिश्र के पास कॉलेज के प्रबंधक की जिम्मेदारी भी है. उन्होंने कहा कि इन घटनाओं का मुमुक्षु आश्रम के शैक्षणिक संस्थानों की छवि पर तो असर पड़ ही रहा है, लेकिन आने वाले समय में सब ठीक हो जाएगा.

चिन्मयानंद पर रेप का चार्ज, लेकिन पेंच है

कई दिनों की जद्दोजहद के बाद आखिरकार बीजेपी नेता चिन्मयानंद को 20 सितंबर की सुबह गिरफ्तार कर लिया गया. लॉ स्टूडेंट ने चिन्मयानंद पर एक साल तक उसका शारीरिक शोषण करने का आरोप लगाया है. वहीं यूपी डीजीपी ओपी सिंह ने भी कहा है कि चिन्मयानंद को बलात्कार के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. लेकिन इस मामले पर अभी भी एक पेंच फंसा हुआ है. चिन्मयानंद के खिलाफ जिन धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है, उसमें कहीं रेप का जिक्र नहीं है. यहां समझिए क्या है ये पेंच.

चिन्मयानंद की पुलिस रिमांड लेने की SIT को कोई वजह नजर नहीं आई

न्यूज एजेंसी IANS को SIT के एक सूत्र ने नाम न खोलने की शर्त पर बताया, "चिन्मयानंद को कोर्ट ने जब 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश दिया तो एसआईटी चुप रही. एसआईटी को चिन्मयानंद से जो कुछ पूछताछ करनी थी, वो उसकी गिरफ्तारी से पहले ही कर चुकी थी. ऐसे में चिन्मयानंद की पुलिस रिमांड लेने की एसआईटी को कोई वजह नजर नहीं आई. लिहाजा उसे जेल जाने दिया."

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

चिन्मयानंद के खिलाफ कौन-कौन सी धारा के तहत मामला दर्ज

चिन्मयानंद के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 376C, 345D, 342, 506 के तहत मामला दर्ज किया गया है.

  • धारा 376 C- कोई अधिकारी, लोक सेवक, स्त्रियों या छात्रों की संस्था का अधीक्षक या प्रबंधक है, या अस्पताल का कर्मचारी होते हुए, ऐसी किसी स्त्री, जो कि उसकी अभिरक्षा में है या परिसर में उपस्थित है, उस स्त्री को अपने साथ शारीरिक संबंध बनाने के लिए प्रेरित करने लिए ऐसी स्थित का दुरूपयोग करेगा, तो उस व्यक्ति को पांच साल या दस साल की कारावास की सजा और जुर्माने से भी दंडित किया जाएगा.
  • धारा 345 D- लड़की या महिला का पीछा करना और संपर्क करने की कोशिशि यानी पीछा करने पर तीन साल की सजा
  • धारा 342- जो भी कोई किसी व्यक्ति को गलत तरीके से प्रतिबंधित करेगा, तो उसे किसी एक अवधि के लिए कारावास की सजा जिसे एक साल तक बढ़ाया जा सकता है, या एक हजार रुपए तक का आर्थिक दंड या दोनों से दंडित किया जाएगा
  • धारा 506- आपराधिक धमकी पर 2 साल कारावास या आर्थिक दंड या दोनों

रंगदारी मांगने वाले तीन अन्य भी गिरफ्तार

चिन्मयानंद से रंगदारी मांगने के आरोप में तीन अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है. इनमें से एक छात्रा के साथ मिला था जबकि दो अन्य उसके साथी हैं.

कयामत की रात : धरे रह गए चिन्मयानंद के तिकड़म और डॉक्टरों के नुस्खे

न्यूज एजेंसी IANS ने सूत्रों से बताया, चिन्मयानंद को भनक लग चुकी थी कि उन्हें गिरफ्तारी और जेल से शायद कोई न बचा सकेगा. इसी के चलते पीड़िता के धारा 164 के बयान अदालत में दर्ज होने वाले दिन से ही चिन्मयानंद ने ढोंग करना शुरू कर दिया. इसी क्रम में वो सबसे पहले प्राइवेट डॉक्टरों की देख-रेख में पहुंच गया.

एसआईटी से जुड़े एक सूत्र ने IANS को बताया, "चिन्मयानंद ने गिरफ्तारी के फंदे से गला बचाने के लिए कोई तिकड़म बाकी नहीं छोड़ी. चर्चाएं ये भी थीं कि स्वामी को जेल से बचाने में उसके निजी चिकित्सकों का हर 'नुस्खा' जब फेल हो गया तो, उसने लखनऊ स्थित मशहूर किंग जॉर्ज मेडिकल कॉलेज में भर्ती होने की भी जुगत भिड़ाई. अज्ञात कारणों से ये युक्ति मगर सिरे नहीं चढ़ सकी."

मामले की जांच कर एसआईटी का दावा है कि चिन्मयानंद ने सारे आरोप मान लिए हैं और साथ ये भी माना है कि पीड़ित लड़की को मसाज के लिए बुलाया था. पूछताछ में चिन्मयानंद ने कहा है कि मुझे अपने कृत्य पर शर्म आती है.

UP के डीजीपी ओपी सिंह ने कहा है कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद हमने SIT का टीम बनाई और चिन्मयानंद को गिरफ्तार किया.

चिन्मयानंद को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया

प्रियंका गांधी का बीजेपी पर हमला

चिन्मयानंद की गिरफ्तारी के बाद प्रियंका गांधी ने कहा- बीजेपी सरकार की चमड़ी इतनी मोटी है कि जब तक पाड़िता को ये ना कहना पड़े कि मैं आत्मदाह कर लूंगीं तब तक सरकार कोई एक्शन नहीं लेगी.

गिरफ्तारी के बाद चिन्मयानंद की मेडिकल जांच

चिन्मयानंद को गिरफ्तार करने के बाद मेडिकल जांच के लिए ले जाया गया है.

चिन्मयानंद 'दिव्य धाम' से गिरफ्तार: वकील

पूर्व केंद्रीय मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) नेता चिन्मयानंद को उत्तर प्रदेश पुलिस के विशेष जांच दल (SIT) ने गिरफ्तार कर लिया है. चिन्मयानंद की वकील पूजा सिंह के मुताबिक, चिन्मयानंद की गिरफ्तारी उनके आवास 'दिव्य धाम' से हुई है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 20 Sep 2019,11:27 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT