Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019फेसबुक विवाद : किन BJP नेताओं के हेट पोस्ट न हटाने का लगा है आरोप

फेसबुक विवाद : किन BJP नेताओं के हेट पोस्ट न हटाने का लगा है आरोप

दावा है कि इनके विवादित पोस्ट होने के बावजूद फेसबुक ने नहीं हटाया.

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
बीजेपी नेता राजा सिंह और अनंत हेगड़े भड़काऊ बयानों के लिए विवादों में आ चुके हैं
i
बीजेपी नेता राजा सिंह और अनंत हेगड़े भड़काऊ बयानों के लिए विवादों में आ चुके हैं
(फोटो- क्विंट हिंदी)

advertisement

अंग्रेजी अखबार द वॉल स्ट्रीट जर्नल की एक रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि भारत में फेसबुक के टॉप पब्लिक पॉलिसी एग्जिक्यूटिव ने बीजेपी से जुड़े कुछ नेताओं और ग्रुप पर अपने हेट स्पीच नियमों को लागू नहीं किया. रिपोर्ट के मुताबिक इनके हेट पोस्ट के बारे में फेसबुक के अंदर फ्लैग रेज किया गया था लेकिन कहा गया कि बीजेपी से जुड़े लोगों पर एक्शन से बिजनेस प्रभावित हो सकता है. तो इस रिपोर्ट में किन नेताओं के हेट पोस्ट का जिक्र है? जिन नेताओं का जिक्र है उनमें हैदराबाद से बीजेपी विधायक टी राजा सिंह, दिल्ली में बीजेपी नेता कपिल मिश्रा और कर्नाटक से बीजेपी नेता अनंत हेगड़े शामिल हैं.

टी राजा सिंह

41 साल के टी राजा सिंह तेलंगाना के गोशामहल से भारतीय जनता पार्टी के विधायक है. बताया जा रहा है कि अमेरिकी अखबार की खबर के बाद टी राजा से जुड़े कुछ पोस्ट फेसबुक ने हटाए हैं. लेकिन टी राजा का कहना है कि उनका कोई भी वेरीफाइड फेसबुक पेज नहीं है. उनके फैन पेज पर क्या चलता है इसके लिए वो जिम्मेदार नहीं हैं.

राजा सिंह खुद को कट्टर हिंदूवादी नेता बताते हैं और उनके उत्सवों के दौरान भाषणों, चुनावी रैलियों में वो बार-बार वो अखंड हिंदू राष्ट्र की बातें करते हैं. उनके भाषणों में कई बार हिंसक और भड़काऊ बातें आती हैं, वो अपने समर्थकों से तलवार, त्रिशूल रखने का आग्रह करते हैं. खासतौर पर धार्मिक आधार पर वो धर्म विशेष को टारगेट करते हैं और इसी पर आधारित राजनीति करते हैं.

पिछले सालों में उनके कुछ बयान -

  • हमें राम राज्य की स्थापना करना है. लेकिन राम राज्य की स्थापना बातों से नहीं होगी, जो राम राज्य के खिलाफ रहेगा उसको लातों से मारकर हमें रामराज्य की स्थापना करनी होगी.

  • अखंड हिंदू राष्ट्र बातों से नहीं बनता. हमें हिंदू राष्ट्र हर तरीके से बनाना है चाहे इसके लिए प्राण लेने पड़ें या प्राण देने पड़ें.

  • जो भी व्यक्ति अखंड हिंदू राष्ट्र के बीच में आएगा उसका नामो निशान- जनता बोलती है "मिट जाएगा" अखंड हिंदू राष्ट्र की स्थापना के लिए हर हिंदू अपने घर में हथियार रखना सीखे.

  • भरी रैली में लोगों को संबोधित करते हुए कहते हैं कि- जिन लोगों के हाथ में त्रिशूल नहीं है, आप सभी लोग तलवार खरीदने का काम करो. हर हिंदू के हाथ में तलवार होने की आवश्यक्ता है.

  • आज का हिंदू सुनने वाला हिंदू नहीं है, फोड़ने वाला हिंदू है.

  • हर नौजवान को एके-47 की शिक्षा देनी चाहिए. क्यों कि आने वाला जो युद्ध होगा वो पत्थर और तलवार से नहीं होगा वो बम और गोली से होगा.

  • मोदी जी हाथ जोड़ के निवेदन है कि जो आजादी आपने हमारी आर्मी को दी है, हमें भी 10 मिनट के लिए फ्रीडम दे दो. कोई गिरफ्तारी नहीं, कोई एफआईआर नहीं.

  • हम तो मरने वालों में से हैं, लेकिन जो मरता है वो सौ को लेकर मरता है. इन हरामियों का इतिहास क्या है, कहां से आए हो क्या तुमको याद है. अरे हम हिंदुओं की तो तुम सा* औलाद हो. बेटा बाप हैं हम तुम्हारे. और बाप बाप होता है और बेटा सिर्फ बेटा.

  • अपने मन में एक बात बिठा लो कि मैं एक रुपये की चीज भी खरीदूंगा तो हिंदू के पास से खरीदूंगा. इन देशद्रोहियों से नहीं खरीदूंगा. 100 करोड़ हिंदू अगर मेरी बात को लागू कर दें तो बाकी के 25 करोड़ अगर हिंदू धर्म कन्वर्ट न कर लें तो मेरा नाम बदल देना.

टीराजा का हाल का फोटो(फोटो- ट्विटर/टी राजा)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
कपिल मिश्रा के भड़काऊ बयान जगजाहिर हैं. इस साल दिल्ली में हिंसा से पहले उन्होंने खुलेआम ऑन कैमरा भड़काऊ बयान दिए थे.

अनंत कुमार हेगड़े

कर्नाटक से बीजेपी नेता, उत्तर कन्नड़ से सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार हेगड़े भी अपने विवादित बयानों को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं. वो केंद्र की सरकार में स्किल डेवलपमेंट और आंत्रप्रेन्योरशिप विभाग में राज्यमंत्री भी रह चुके हैं.

पिछले सालों में दिए गए उनके विवादित बयान-

  • जब तक दुनिया में इस्लाम धर्म है तब तक कोई भी आतंकवाद का खात्मा नहीं कर सकता. अगर हम भटकल (जगह का नाम) को सुरक्षित रखना चाहते हैं तो इस दुनिया से हमें इस्लाम उखाड़ फेंकना होगा.

  • हम यहां पर संविधान को बदलने के लिए हैं. हम संविधान का सम्मान करते हैं लेकिन इसे कई बार बदल दिया गया है.

  • अगर हिंदू लड़की को कोई हाथ लगाता है तो वो हाथ बचना नहीं चाहिए.

  • कई लोग मानते हैं कि हमें आजादी इसलिए मिली कि कोई सत्याग्रह पर बैठा था. अंग्रेजों ने खुद परेशान होकर हमें आजादी दे दी थी. इतिहास की किताबें पढ़कर हमारा खून खौलता है, ऐसे लोगों को हमारे देश में 'महात्मा' कहा जाता है.

अनंत हेगड़ का हाल का फोटो(फोटो- ट्विटर/ अनंत हेगड़े)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT