Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019‘BJP MLA ने मेरी पैरवी की’- विकास दुबे का पुराना वीडियो सामने आया

‘BJP MLA ने मेरी पैरवी की’- विकास दुबे का पुराना वीडियो सामने आया

कुख्यात आरोपी है विकास दुबे, कई मामले हैं दर्ज

विवेक मिश्रा
भारत
Updated:
कुख्यात आरोपी है विकास दुबे, कई मामले हैं दर्ज
i
कुख्यात आरोपी है विकास दुबे, कई मामले हैं दर्ज
(फोटो: Altered by Quint)

advertisement

2001 में बीजेपी जिला अध्यक्ष संतोष शुक्ला की हत्या आरोप, कुल 62 मामले दर्ज फिर भी कैसे बचता रहा विकास दुबे? शक है कि उसे सियासी सरंक्षण मिलता रहा. और अब उसपर यूपी पुलिस के 8 लोगों की हत्या का आरोप लगा है. अब 2017 का वीडियो सामने आया है जिसमें विकास खुद कह रहा है कि उसके लिए बीजेपी के दो विधायकों ने पैरवी की. हालांकि इन नेताओं ने कहा है कि उन्होंने कभी भी विकास की मदद नहीं की.

इस वीडियो में दुबे से एक हत्या के मामले को लेकर पूछताछ हो रही है, जिसमें दुबे कह रहा है कि उसे इस केस में फंसाया जा रहा है. साथ ही वो कह रहा है कि बीजेपी के दो विधायक और अन्य ने उसके लिए पैरवी की है.

“मैंने अपने स्थानीय नेताओं से कहा था कि मेरी पैरवी कीजिए. विधायक भगवती प्रसाद सागर, विधायक अभिजीत सांगा जी हैं, हमारे ब्लॉक प्रमुख राकेश कमल जी, और जिला पंचायत अध्यक्ष और कुछ प्रधान लोग भी हैं. तभी उन्होंने ऐसा किया”

इस वीडियो में दुबे सीधा-सीधा बीजेपी विधायकों का नाम लेता देखा जा सकता है. दुबे वीडियो में स्वीकार करता है कि इन नेताओं से उसकी फोन पर भी बात होती है और आना-जाना भी होता है.

बीजेपी नेताओं ने किया इनकार

बीजेपी विधायक भगवती सागर ने विकास दुबे को संरक्षण देने के आरोपों से इनकार किया है. बिल्हौर से बीजेपी विधायक भगवती सागर ने कहा कि दुबे एक बड़ा अपराधी है और वो किसी का भी नाम ले सकता है.

“उसने 2017 के चुनाव में, मेरे खिलाफ जितना नुकसान कर सकता था, किया था. उसने बीएसपी प्रत्याशी कमलेश दिवाकर का खुल के साथ दिया था. उसने अंतिम समय तक भय पैदा रखा और चुनाव के दिन, अपने गांव के आसपास दहशत पैदा की और मेरा नुकसान किया. मैंने कभी इसकी सिफारिश नहीं की और ये सब फर्जी है. कानपुर से लेकर उत्तर प्रदेश और देश के किसी भी अधिकारी से पूछा जाए, मैंने अगर किसी से कभी भी इसकी सिफारिश की हो, तो जितनी कड़ी से कड़ी सजा हो सकती है वो मुझे दी जाए.”
भगवती सागर, बिल्हौर से बीजेपी विधायक

वहीं, बिठूर से बीजेपी विधायक अभिजीत सांगा ने भी विकास दुबे के इस वीडियो से किनारा कर लिया है. सांगा का कहना है कि विकास दुबे शातिर अपराधी है और इसके द्वारा कई बड़ी घटनाओं को अंजाम दिया गया है.

“पुलिस की कार्यवाही से बचने के लिए इसने मेरा और बिल्हौर विधायक का नाम लिया है. मेरा इससे कोई संबंध नहीं है. वायरल वीडियो में एसटीएफ द्वारा पूछताछ की जा रही है. अगर मैं गलत होता तो मेरे ऊपर पहले ही कार्रवाई की जाती. विकास के ऊपर मेरे द्वारा भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी.”
अभिजीत सांगा, बिठूर से बीजेपी विधायक

दुबे पर इनाम अब ढाई लाख रुपए

फरार अपराधी विकास दुबे पर पुलिस ने इनामी राशि को बढ़ाकर 2.5 लाख कर दिया है. रविवार को इसे 50 हजार से बढ़ाकर 1 लाख किया गया था, जिसे अब 2.5 लाख कर दिया गया है. 3 जुलाई को यूपी पुलिस हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे को पकड़ने के लिए गई थी, लेकिन जैसे ही पुलिस फोर्स गांव के पास पहुंची विकास के साथियों ने पुलिस की टीम को घेरकर फायरिंग शुरू कर दी. इस एनकाउंटर में 8 पुलिसकर्मी शहीद हो गए.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

शहीद DSP ने कई बार की थी सस्पेंड SO शिकायत

कानपुर मुठभेड़ में शहीद हुए डीएसपी देवेंद्र मिश्रा की एक चिट्ठी सामने आई है, जिसमें उन्होंने सस्पेंड एसएचओ विनय तिवारी के खिलाफ शिकायत की थी. इस लेटर में 14 मार्च की तारीख दर्ज है.

इस लेटर में विनय तिवारी के विकास दुबे के साथ करीबी रिश्ते होने की बात कही गई है. इसमें ये भी लिखा है कि अगर विनय तिवारी के खिलाफ एक्शन नहीं लिया गया तो भविष्ट में गंभीर घटना हो सकती है.

AAP नेता संजय सिंह ने शहीद देवेंद्र मिश्रा के परिवार से मुलाकात की

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 06 Jul 2020,02:11 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT