Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019कांग्रेस-NCP का CAA से इनकार, BJP ने शिवसेना की तरफ बढ़ाया हाथ

कांग्रेस-NCP का CAA से इनकार, BJP ने शिवसेना की तरफ बढ़ाया हाथ

CAA महाराष्ट्र में लागू करने के लिए बीजेपी शिवसेना को समर्थन देने के लिए तैयार है.

रौनक कुकड़े
भारत
Published:
बीजेपी विधायक आशीष शेलर
i
बीजेपी विधायक आशीष शेलर
(फोटोः Facebook)

advertisement

मुख्यमंत्री और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने महाराष्ट्र में नागरिकता संशोधन कानून (CAA) लागू किए जाने पर अभी कुछ नहीं कहा है. लेकिन एनसीपी ने इसके राज्य में लागू करने से साफ-साफ इनकार कर दिया है. बता दें कि महाराष्ट्र में शिवसेना-एनसीपी-कांग्रेस गठबंधन की सरकार है. अब बीजेपी विधायक आशीष शेलार ने कहा है कि अगर एनसीपी-कांग्रेस, CAA लागू करने के लिए तैयार नहीं है तो बीजेपी शिवसेना को समर्थन देगी.

आशीष शेलार ने कहा, “नागरिकता संशोधन कानून लागू करने के लिए एनसीपी, कांग्रेस तैयार नहीं तो शिवसेना को सत्ता में रहने की चिंता करने की जरूरत नहीं है.”

सरकारें आती जाती रहती हैं. अगर महाराष्ट्र में कांग्रेस और एनसीपी नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ हैं, तो शिवसेना को सत्ता छोड़ने की जरूरत नहीं है. बीजेपी बातचीत करने और राजनीतिक मदद देने के लिए तैयार है.
आशीष शेलार, बीजेपी विधायक
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

शेलार ने उद्धव को लिखा लेटर

न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबि, आशीष शेलर ने उद्धव ठाकरे को पत्र लिखकर राज्य में नागरिकता कानून लागू करने को कहा था. हालांकि, राज्य में कानून लागू करने के लिए एनसीपी और कांग्रेस ने पहले ही इनकार कर दिया है.

कानून पर कांग्रेस का साफ इनकार

कांग्रेस विधायक नितिन राउत ने नागरिकता कानून के महाराष्ट्र में लागू होने पर कहा कि ऐसा करने का सवाल ही नहीं उठता. राउत ने आगे कहा, “शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे महाराष्ट्र में गठबंधन सरकार का नेतृत्व कर रहे हैं, जिसमें कांग्रेस और एनसीपी भी शमिल है. ठाकरे इस संवेदनशील मुद्दे पर पार्टी का समर्थन करेंगे.”

कानून पर देश में बवाल

देशभर में नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) का विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है. शनिवार को दिल्ली के जंतर मंतर में भी इस एक्ट के खिलाफ जमकर प्रदर्शन हुआ. लोग तख्तियां लेकर प्रदर्शन करने पहुंचे. इससे पहले दिल्ली के जामिया मिल्लिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी के छात्रों ने भी जमकर प्रदर्शन किया.

नॉर्थ-ईस्ट के कई राज्यों में इस कानून के खिलाफ विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. असम में हालात नाजुक बने हुए हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT