Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019BJP विधायक रोमी साहनी की CM योगी से अपील- 'महाराज किसानों का भुगतान कराएं'

BJP विधायक रोमी साहनी की CM योगी से अपील- 'महाराज किसानों का भुगतान कराएं'

रोमी साहनी ने कहा कि एक साल हो गया लेकिन किसानों को उनके गन्ने का भुगतान नहीं हुआ है.

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
<div class="paragraphs"><p>BJP विधायक रोमी साहनी</p></div>
i

BJP विधायक रोमी साहनी

Photo-alter by quint

advertisement

यूपी(UP) के लखीमपुर खीरी(Lakhimpur Kheri) से पलिया विधानसभा से बीजेपी(BJP) विधायक रोमी साहनी(Romi Sawhney) ने वीडियो जारी कर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से बजाज हिंदुस्तान शुगर मिल से किसानों का भुगतान करवाने की गुजारिश की है. इसके लिए उन्होंने 10 दिंसबर तक का समय दिया है.

रोमी साहनी ने वीडियो शेयर कर कहा " योगी आदित्यनाथ जी मैं आपको बताना चाह रहा हूं कि पलिया विधानसभा और गोला विधानसभा में बजाज की दो चीनी मिल हैं. एक साल हो गया लेकिन किसानों को उनके गन्ने का भुगतान नहीं हुआ है. बजाज मिल ने लिखित आश्वासन दिया था कि 30 तारीख तक हम भुगतान करेंगे लेकिन आज 2 तारीख हो गई है, किसानों को उनका पैसा नहीं मिला.

भुगतान न होने को लेकर किसान आक्रोशित

उन्होंने आगे बताया कि किसान भुगतान न होने को लेकर काफी आक्रोशित हैं और धरने पर हैं. वहीं, दोनों शुगर मिल पर ताला लगा पड़ा है. हमारे यहां बाढ़ आई थी इसकी वजह से किसान बिल्कुल टूट चुका है. सारी फसलें बर्बाद हो चुकी हैं. इतना होने के बाद भी अगर गन्ने का भुगतान नहीं हुआ, तो किसान जीने लायक नहीं रहेगा.

सीएम योगी से आपात बैठक की मांग

उन्होंने सीएम से गुजारिश की, किआप इस मामले पर आपात बैठक बुलाकर बजाज वालों से बातचीत करें और किसानों का भुगतान करवायें. वरना यहां का किसान सड़क पर आ जाएगा. बच्चों की फीस नहीं भर सकता, और अपना इलाज नहीं करा सकता.चारों तरफ बाढ़ का प्रकोप है इसलिए आपसे निवेदन है कि 10 तारीख तक किसानों का भुगतान करा दीजिए.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

बजाज हिंदुस्तान मिल सुनने को तैयार नहीं

उन्होंने बजाज मिल पर आरोप लगाते हुए कहा कि बजाज किसानों की एक बात भी सुनने को तैयार नहीं है. इसलिए आपसे हमारा निवेदन है कि बजाज हिंदुस्तान शुगर मिल से हमारे क्षेत्र के किसानों का भुगतान दिलवा दीजिए. उन्होंने वीडियो में बताया कि जिलाधिकारी ने कंपनी के कर्मचारियों के खिलाफ पलिया कोतवाली में एक एफआईआर दर्ज कराई थी लेकिन उससे हमें कोई लाभ मिलने वाला नहीं है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT