Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019नई संसद में बिधूड़ी ने शर्मसार किया,BJP का नोटिस,स्पीकर की चेतावनी- ये काफी नहीं

नई संसद में बिधूड़ी ने शर्मसार किया,BJP का नोटिस,स्पीकर की चेतावनी- ये काफी नहीं

Ramesh Bidhuri की बयानबाजी पर राजनाथ सिंह ने खेद जताया है, बीजेपी ने शो-कॉज नोटिस भेजा है, ये भी काफी नहीं है.

रोहित खन्ना
भारत
Published:
<div class="paragraphs"><p>नई संसद में BJP MP ने सबको शर्मसार किया, पार्टी ने नोटिस भेजा...ये भी काफी नहीं</p></div>
i

नई संसद में BJP MP ने सबको शर्मसार किया, पार्टी ने नोटिस भेजा...ये भी काफी नहीं

(फोटो- विभूषिता सिंह/क्विंट हिंदी)

advertisement

'मुल्ला', 'भड़वा', 'कटवा', 'आतंकवादी'...इन शब्दों को मत भूलिए, जिन्हें इस्तेमाल करके लोकसभा के फर्श पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सांसद रमेश बिधूड़ी ने बहुजन समाज पार्टी (BSP) के सासंद दानिश अली (Danish Ali) को अपमानित किया. साथ ही साथ मुसलमानों को, सभी भारतीयों को और संसद को भी अपमानित किया.

संसद में बीजेपी के 400 सांसद हैं, उनमें से एक भी मुसलमान नही हैं. वजह अब साफ है. बताया गया है कि बिधूड़ी के शब्दों को रिकॉर्ड से हटा दिया गया है, सॉरी...ये काफी नहीं है.
  • राजनाथ सिंह ने खेद जताया है, बीजेपी ने शो-कॉज नोटिस भेजा है, ये भी काफी नहीं है.

  • लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने बिधूड़ी को चेतावनी दी है, सॉरी...ये भी काफी नहीं है.

इससे पहले सांसदों को सिर्फ नारेबाजी के लिए सस्पेंड किया गया. क्या ये उससे बदतर नहीं? यही नहीं, सांसदों को संसद से निष्कासित यानी एक्सपेल भी किया जा सकता है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

ये जो इंडिया है ना...यहां अगर पीएम मोदी सच में मानते हैं कि नई पार्लियामेंट बिल्डिंग 'लोकतंत्र का मंदिर' है, तो निष्कासन ही वो एक तरीका है. नफरत और कट्टरता के खिलाफ जीरो टॉलरेंस दिखाने का. अगर ऐसा नहीं होता है, तो यह भारत की समावेशी लोकतंत्र की छवि चकनाचूर कर देगी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT