advertisement
लोकसभा चुनाव से ठीक पहले शुरू हुआ Namo TV चैनल चुनाव खत्म होते ही रहस्यमयी तरीके से सभी डीटीएच प्लेटफॉर्म से गायब हो गया. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीजेपी और पीएम मोदी की उपलब्धियों का गुणगान करने वाला ‘नमो टीवी’ अब डीटीएच प्लेटफॉर्म पर नहीं दिख रहा है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण की वोटिंग के बाद 20 मई को ये चैनल सभी प्लेटफॉर्म से गायब हो गया.
11 अप्रैल को पहले फेज की वोटिंग शुरू होने से पहले लोग अपनी टेलीविजन स्क्रीन पर ‘नमो चैनल’ को देखकर चौंक गए थे. इसके बाद से ही इस चैनल को लेकर विरोध शुरू हो गया था. हालांकि, बीजेपी इस चैनल से किनारा करती नजर आई थी, लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि चैनल को बीजेपी आईटी सेल की देखरेख में ही ऑपरेट किया जा रहा था.
ऐन चुनाव के वक्त 24 घंटे बीजेपी का प्रचार कर रहे इस चैनल के खिलाफ विपक्षी दलों ने चुनाव आयोग से शिकायत की थी. आयोग को एक लेटर लिखकर पूछा कि क्या आचार संहिता के बाद भी किसी पार्टी को अपना टीवी चैनल चलाने की अनुमति दी जा सकती है? अगर इसके लिए कोई परमीशन नहीं ली गई है तो क्या एक्शन लिया जा सकता है?
बीजेपी आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने बाद में माना था कि ये बीजेपी का ही चैनल है. जबकि टाटा स्काई ने पहले बताया था कि इस चैनल के लिए कंटेंट बीजेपी इंटरनेट के जरिए भेज रही है.
बीजेपी की ओर से चलाए जा रहे ‘नमो टीवी’ पर चुनाव आयोग ने चैनल के पक्ष में फैसला सुनाया था. आयोग ने कहा था कि टीवी पर इस चैनल का लाइव प्रसारण किया जा सकता है लेकिन चैनल पर कोई भी पहले से रिकॉर्ड प्रोग्राम वोटिंग से 48 घंटे पहले से नहीं चलेगा. इस आदेश का ठीक से पालन हो इसके लिए सभी राज्यों के मुख्य चुनाव आयुक्तों को निगरानी रखने के लिए भी कहा गया था.
आयोग के इस फैसले में इस बात पर जोर दिया गया था कि ‘नमो टीवी’ देखने से वोटरों पर असर न पड़े. रिप्रेजेंटेशन ऑफ पीपल एक्ट के सेक्शन 126 के मुताबिक, वोटिंग से 48 घंटे पहले से ही कोई भी चुनावी मैटर फिल्म, टीवी या किसी और इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से प्रसारित नहीं किया जा सकता है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)