Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Videos Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019चुनाव ट्रैकर 16: NDA को मिलेगा बहुमत या गलत साबित होंगे Exit Poll?

चुनाव ट्रैकर 16: NDA को मिलेगा बहुमत या गलत साबित होंगे Exit Poll?

चुनावी खबरों का सटीक एनालिसिस संजय पुगलिया के साथ

संजय पुगलिया
वीडियो
Updated:
संजय पुगलिया के साथ चुनाव पर चर्चा
i
संजय पुगलिया के साथ चुनाव पर चर्चा
(फोटो: एरम गौर/क्विंट हिंदी)

advertisement

चुनाव ट्रैकर के 16वें एपिसोड में हम आपके सामने हैं, तो तैयार हो जाइए आज के चुनावी डोज के लिए. एग्जिट पोल के नतीजों के मुताबिक, एनडीए की सरकार वापस आ रही है. इसके पहले के आकलन बता रहे थे कि बीजेपी बहुमत से दूर रहने वाली है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

एग्जिट पोल में NDA को बहुमत

एग्जिट पोल के कुछ नतीजे बीजेपी को बहुमत के पार तो कुछ बहुमत के नजदीक बता रहे हैं. एनडीए की सरकार आसानी से बनती दिख रही है. लेकिन एग्जिट पोल कैसे कराए जाते हैं और कितने सटीक होते हैं, इस पर लगातार बहस होती रही है. 2004 और 2009 में भी इनके अनुमान सही नहीं निकले थे. लेकिन एक बात जो साफ दिख रही है वो ये है कि मीडिया में जिस तरह से बातें हो रही थी कि बीजेपी बहुमत से दूर रहेगी, ऐसा नहीं है. अपने सहयोगियों के साथ एक बार फिर से बीजेपी सरकार बनाती दिख रही है.

लेकिन कई लोग कह रहे हैं कि उन्हें इन आंकड़ो पर भरोसा नहीं है. विपक्षी पार्टियां भी 23 मई का इंतजार करने को कह रही हैं.

शेयर बाजार में उछाल

सेंसेक्स सोमवार को 1400 अंक के करीब उछला. दिन में सेंसेक्स और निफ्टी में इतना उछाल दस साल बाद देखने का मिला. शेयर बाजार इस बात से राहत महसूस कर रहा है कि अनिश्चितता खत्म हो गई. मोदी सरकार बिना किसी दबाव के वापस आ रही है. बाजार सरकार और इकनॉमिक पॉलिसी एक जैसे रहने की खुशी मना रहा है. क्योंकि इसके पहले लगातार बाजार गिर रहा था. आगे आने वाले दिनों में भी यही उछाल जारी रहेगा ये देखने और समझने वाली बात होगी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 20 May 2019,06:09 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT