Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019राफेल के बाद विदेशी वैक्सीन के लिए लॉबिंग कर रहे राहुल गांधी- BJP

राफेल के बाद विदेशी वैक्सीन के लिए लॉबिंग कर रहे राहुल गांधी- BJP

वैक्सीन की कमी और रफाल डील पर राहुल गांधी के आरोपों का बीजेपी ने दिया जवाब

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
(फोटोः PTI)
i
null
(फोटोः PTI)

advertisement

राफेल डील और कोरोना वैक्सीन को लेकर राहुल गांधी के आरोपों का बीजेपी ने जवाब दिया है. केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि एक पार्ट टाइम राजनेता के तौर पर असफल होने के बाद अब राहुल गांधी फाइटर प्लेन कंपनी और विदेशी दवा कंपनियों के लिए लॉबिंग का काम करने लगे हैं.

इससे पहले राहुल गांधी ने राफेल डील को लेकर ट्वीट करते हुए पीएम मोदी से 3 सवाल पूछे थे. वहीं कोरोना वैक्सीन के मुद्दे पर उन्होंने प्रधानमंत्री को पत्र लिखा था.

राजनीति के बाद अब लॉबिंग करने लगे राहुल गांधी

केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि “पार्ट टाइम राजनेता के तौर पर असफल होने के बाद राहुल गांधी अब फुल टाइम लॉबिंग का काम कर रहे हैं. उन्होंने फाइटर प्लेन कंपनी के लिए लॉबिंग करके भारत के अधिग्रहण कार्यक्रम को प्रभावित करने की कोशिश की. अब वे फॉर्मा कंपनियों के लिए लॉबिंग कर रहे हैं ताकि विदेशी वैक्सीन कंपनियों को अनुमति मिल सके”.

कोरोना वैक्सीन के मुद्दे पर केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि, “देश में वैक्सीन की कमी नहीं है लेकिन राहुल गांधी लोकप्रियता पाने की भूख है. उन्होंने अभी तक कोरोना की वैक्सीन क्यों नहीं ली? यह लापरवाही है या फिर वे वैक्सीन लेना नहीं चाहते या अपनी कई विदेश यात्राओं में से किसी एक के दौरान वह टीका ले चुके हैं लेकिन बताना नहीं चाहते हैं.”

राहुल गांधी को यह जान लेना चाहिए कि,कांग्रेस शासित राज्यों में कोरोना वैक्सीन की कोई कमी नहीं है, बल्कि स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर प्रतिबद्धता की कमी है. उन्हें कांग्रेस की राज्य सरकारों को पत्र लिखना चाहिए कि वसूली का काम बंद करें और लोगों को वैक्सीन मुहैया कराएं.
रविशंकर प्रसाद, केंद्रीय मंत्री

वैक्सीन और राफेल के मुद्दे पर राहुल गांधी ने की थी सरकार की आलोचना

ससे पहले राहुल गांधी ने फ्रांस के साथ राफेल विमान की डील में भ्रष्टाचार के आरोप और देश में कोरोना वैक्सीन की कमी को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधा था.

राहुल गांधी ने कहा कि “बढ़ते कोरोना संकट में वैक्सीन की कमी एक अति गंभीर समस्या है, ‘उत्सव’ नहीं-अपने देशवासियों को खतरे में डालकर वैक्सीन एक्सपोर्ट क्या सही है?केंद्र सरकार सभी राज्यों को बिना पक्षपात के मदद करे, हम सबको मिलकर इस महामारी को हराना होगा.”

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने राफेल डील को लेकर ट्वीट किया. जिसमें उन्होंने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि पीएम कहते हैं कि सवालों के जवाब बिना किसी डर और घबराहट के दें. कृपया उनसे ऐसा ही करने के लिए कहिए. राहुल ने अपने ट्वीट में राफेल डील को लेकर पीएम से 3 सवाल किए.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 09 Apr 2021,06:03 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT