advertisement
लोकसभा चुनाव को देखते पंजाब में बीजेपी और शिरोमणि अकाली दल के बीच सीटों को लेकर फैसला हो गया है. दोनों दल आन वाले लोकसभा चुनाव साथ मिलकर लड़ेंगी. लोकसभा चुनाव में बीजेपी 3 सीट और शिरोमणि अकाली दल 10 सीटों पर चुनाव लड़ेगी.
गुरुवार को बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और शिरोमणि अकाली दल के सुखबीर सिंह बादल की मुलाकात हुई. जिसके बाद पंजाब में सीटों का बंटवारे का ऐलान हुआ.
बता दें कि 2014 में पंजाब में शिरोमणि अकाली दल बीजेपी के साथ मिलकर ही चुनाव लड़ी थी. दोनों 2014 में भी इतनी ही सीटों पर चुनाव लड़ी थी. 2014 लोकसभा चुनाव में बीजेपी-अकाली दल गठबंधन ने एक साथ मिलकर पंजाब में 6 सीटें हासिल की थी. बीजेपी 3 सीटों पर लड़ी थी जिनमें से उसे 2 सीटें हासिल की थी. वहीं अकाली दल को 10 में से सिर्फ 4 सीटें मिली थी. वहीं कांग्रेस को तीन और पहली बार लोकसभा चुनाव में उतरी आम आदमी पार्टी ने 4 सीटें जीती थीं.
बता दें कि लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने अभी हाल ही में तमिलनाडु में एआइएडीएमके और पीएमके के साथ गठबंधन किया है. बीजेपी तमिलनाडु में सत्तारूढ़ अखिल भारतीय अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (AIADMK) के साथ गठबंधन के तहत यहां की 39 लोकसभा सीटों में से पांच पर चुनाव लड़ेगी. वहीं महाराष्ट्र में भी बीजेपी और शिवसेना ने साथ मिलकर चुनाव लड़ने जा रही है. लोकसभा चुनाव में शिवसेना 23 सीट और बीजेपी 25 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. वहीं विधानसभा में दोनों दल बराबर सीटों पर चुनाव लड़ेंगे.
बात बिहार की करें तो बीजेपी और जेडीयू 17-17 सीटों पर चुनाव लड़ेंगी, वहीं रामविलास पासवान की पार्टी एलजेपी 6 सीटों पर अपने कैंडिडेट खड़ा करेगी. बिहार से ही रामविलास पासवान को एनडीए की ओर से राज्यसभा भेजा जाएगा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)