Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019पंजाब:BJP-अकाली दल का गठबंधन पक्का, इतनी सीटों पर BJP लड़ेगी चुनाव

पंजाब:BJP-अकाली दल का गठबंधन पक्का, इतनी सीटों पर BJP लड़ेगी चुनाव

बिहार, महाराष्ट्र, तमिलनाडु में भी बीजेपी का गठबंधन

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और शिरोमणि अकाली दल के सुखबीर सिंह बादल की मुलाकात
i
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और शिरोमणि अकाली दल के सुखबीर सिंह बादल की मुलाकात
(फोटो: ANI)

advertisement

लोकसभा चुनाव को देखते पंजाब में बीजेपी और शिरोमणि अकाली दल के बीच सीटों को लेकर फैसला हो गया है. दोनों दल आन वाले लोकसभा चुनाव साथ मिलकर लड़ेंगी. लोकसभा चुनाव में बीजेपी 3 सीट और शिरोमणि अकाली दल 10 सीटों पर चुनाव लड़ेगी.

गुरुवार को बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और शिरोमणि अकाली दल के सुखबीर सिंह बादल की मुलाकात हुई. जिसके बाद पंजाब में सीटों का बंटवारे का ऐलान हुआ.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

बता दें कि 2014 में पंजाब में शिरोमणि अकाली दल बीजेपी के साथ मिलकर ही चुनाव लड़ी थी. दोनों 2014 में भी इतनी ही सीटों पर चुनाव लड़ी थी. 2014 लोकसभा चुनाव में बीजेपी-अकाली दल गठबंधन ने एक साथ मिलकर पंजाब में 6 सीटें हासिल की थी. बीजेपी 3 सीटों पर लड़ी थी जिनमें से उसे 2 सीटें हासिल की थी. वहीं अकाली दल को 10 में से सिर्फ 4 सीटें मिली थी. वहीं कांग्रेस को तीन और पहली बार लोकसभा चुनाव में उतरी आम आदमी पार्टी ने 4 सीटें जीती थीं.

बिहार, महाराष्ट्र, तमिलनाडु में भी बीजेपी का गठबंधन

बता दें कि लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने अभी हाल ही में तमिलनाडु में एआइएडीएमके और पीएमके के साथ गठबंधन किया है. बीजेपी तमिलनाडु में सत्तारूढ़ अखिल भारतीय अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (AIADMK) के साथ गठबंधन के तहत यहां की 39 लोकसभा सीटों में से पांच पर चुनाव लड़ेगी. वहीं महाराष्ट्र में भी बीजेपी और शिवसेना ने साथ मिलकर चुनाव लड़ने जा रही है. लोकसभा चुनाव में शिवसेना 23 सीट और बीजेपी 25 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. वहीं विधानसभा में दोनों दल बराबर सीटों पर चुनाव लड़ेंगे.

बात बिहार की करें तो बीजेपी और जेडीयू 17-17 सीटों पर चुनाव लड़ेंगी, वहीं रामविलास पासवान की पार्टी एलजेपी 6 सीटों पर अपने कैंडिडेट खड़ा करेगी. बिहार से ही रामविलास पासवान को एनडीए की ओर से राज्यसभा भेजा जाएगा.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 28 Feb 2019,01:13 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT