Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019तीस्ता को लेकर अहमद पटेल पर BJP के आरोप को कांग्रेस ने कहा झूठ,बेटी ने दिया जवाब

तीस्ता को लेकर अहमद पटेल पर BJP के आरोप को कांग्रेस ने कहा झूठ,बेटी ने दिया जवाब

संबित पात्रा के आरोपों पर अहमद पटेल की बेटी मुमताज पटेल ने भी पलटवार किया है.

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
<div class="paragraphs"><p>बीजेपी के आरोप पर अहमद पटेल की बेटी ने किया ट्वीट</p></div>
i

बीजेपी के आरोप पर अहमद पटेल की बेटी ने किया ट्वीट

(फोटो- क्विंट हिंदी)

advertisement

गुजरात दंगे को लेकर एक बार फिर बीजेपी और कांग्रेस आमने-सामने है. भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा (Sambit Patra) ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) और अहमद पटेल (Ahmed Patel) पर बड़ा आरोप लगाया है.

संबित पात्रा ने कहा, "तीस्ता सीतलवाड़ (Teesta Setalvad) ने गुजरात सरकार को अस्थिर करने और नरेंद्र मोदी को फंसाने के लिए जो कुछ भी किया वह कांग्रेस के इशारे पर और एक स्पष्ट राजनीतिक उद्देश्य के साथ था." संबित पात्रा ने आरोप लगाते हुए कहा है कि अहमद पटेल के कहने पर तीस्ता को गोधरा कांड के बाद 30 लाख रुपये मिले थे.

बता दें कि संबित पात्रा ने गुजरात सरकार की विशेष जांच टीम (SIT) के हलफनामे के आधार पर ये दावा किया है. दरअसल, तीस्ता सीतलवाड़ की जमानत याचिका का विरोध करते हुए गुजरात पुलिस की एसआईटी ने कोर्ट में एक हलफनामा दाखिल किया है. जिसमें दावा किया गया है कि तीस्ता सीतलवाड़ 2002 के दंगों के बाद राज्य में भाजपा सरकार को गिराने की कांग्रेस के दिग्गज नेता दिवंगत अहमद पटेल के इशारे पर की गई एक "बड़ी साजिश" का हिस्सा थीं.

सीतलवाड़ को हाल ही में अहमदाबाद की क्राइम ब्रांच ने 2002 के गुजरात दंगों के सिलसिले में जालसाजी, सबूत गढ़ने और आपराधिक साजिश के आरोप में गिरफ्तार किया था.

संबित पात्रा का सोनिया गांधी पर आरोप

संबित पात्रा ने आरोप लगाते हुए कहा,

SIT के एफिडेविट में यह भी सामने आया है की गुजरात दंगों के लेकर मोदी जी को बदनाम और अपमानित करने के लिए तिस्ता सीतलवाड़ ने सोनिया गांधी जी से राज्यसभा के सीट की मांग की थी! इन सब काम के लिए पहले किस्त के रूप में 30 लाख रुपये सोनिया गांधी जी ने तिस्ता सीतलवाड़ को दिए. इसके बाद न जाने कितने करोडों रुपये सोनिया गांधी ने मोदी जी को बदनाम करने के लिए दिए और केवल राहुल गांधी को प्रोमोट करने के लिए तिस्ता सीतलवाड़ का इस्तेमाल सोनिया गांधी जी ने किया.

संबित पात्रा ने कहा, "इस संदर्भ में गठित एसआईटी ने एफिडेविट कोर्ट के सामने रखा है. ये एफिडेविट कहता है कि तिस्ता सीतलवाड़ और उसके सहयोगी मानवता के तहत काम नहीं कर रहे थे. ये राजनीतिक मंसूबे के साथ काम कर रहे थे. इनके दो ऑब्जेक्टिव थे. 1. गुजरात की तब की सरकार को अस्थिर किया जाए. 2. बेगुनाह लोगों को इसमें शामिल किया जाए. जिसमें नरेंद्र मोदी जी का भी नाम शामिल है."

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

कांग्रेस का पलटवार

कांग्रेस के सीनियर नेता जयराम रमेश ने संबित पात्रा के आरोपों का जवाब दिया है. जयराम रमेश ने कहा,

भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस स्‍वर्गीय अहमद पटेल पर लगाए गए मनगढ़ंत व शरारतपूर्ण आरोपों का स्‍पष्‍ट रूप से खंडन करती है. यह प्रधानमंत्री की उस सुनियोजित रणनीति का हिस्सा है, जिसके तहत वे 2002 में हुए गुजरात दंगों के पाप से मुक्त होना चाहते हैं, जो उनके मुख्यमंत्री रहते हुआ था, नरसंहार को रोकने में उनकी अनिच्छा और अक्षमता के कारण ही भारत के तत्कालीन प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी ने उन्हें राजधर्म याद दिलाने के लिए बाध्य होना पड़ा था.

जयराम रमेश ने आगे कहा, "प्रधानमंत्री का राजनीतिक प्रतिशोध तंत्र स्पष्ट रूप से उन राजनीतिक विरोधियों को भी नहीं बख्श रहा, जो अब इस दुनिया में भी नहीं हैं. यह एसआईटी अपने राजनैतिक आका की धुन पर नाच रही है और उनके इशारे पर यह उठक-बैठक करती रहेगी. हम जानते हैं कि कैसे एक पूर्व एसआईटी प्रमुख को मुख्यमंत्री को 'क्लीन चिट' देने के एवज में एक राजनयिक उत्तरदायित्व के साथ पुरस्कृत किया गया था."

कांग्रेस की तरफ से जारी बयान में बीजेपी के आरोपों पर पलटवार करते हुए कहा गया है कि कोर्ट में चल रहे मामलों में प्रेस के माध्यम से कठपुतली एजेंसियों द्वारा लगाए गए झूठे आरोपों को तथाकथित रुप से निष्कर्षों के रूप में प्रसारित व प्रचारित करना मोदी-शाह की जोड़ी का जाना-माना तरीका रहा है. यह आरोप उसी रणनीति का एक अन्य उदाहरण होने के अतिरिक्त और कुछ नहीं है, जिसका एक अतिरिक्त उद्देश्य, एक ऐसे दिवंगत व्यक्ति को कलंकित करना है, जो अपने ऊपर लगाए गए ऐसे बेशर्मी भरे झूठे आरोपों का खंडन करने के लिए अब इस दुनिया में नहीं है.

अहमद पटेल की बेटी ने भी जताई नाराजगी

एसआईटी के दावे और संबित पात्रा के आरोपों पर अहमद पटेल की बेटी मुमताज पटेल ने भी नाराजगी जाहिर की है. मुमताज ने ट्वीट करते हुए कहा, "उनके पिता के नाम में अभी वजन है, इसीलिए विपक्ष उनके नाम का इस्‍तेमाल कर रहा है. अगर आरोप सही हैं तो तीस्‍ता सीतलवाड़ को यूपीए की सरकार में राज्‍यसभा सांसद क्‍यों नहीं बनाया गया? उन्‍होंने यह भी पूछा क‍ि 2020 तक आख‍िर इस सरकार ने इतने बड़े साजिश की जांच क्‍यों नहीं करवाई?"

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 16 Jul 2022,03:01 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT