advertisement
उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से बीजेपी विधायक राधा मोहन दास अग्रवाल लगातार अपनी सरकार के अधिकारियों के काम काज और कानून व्यवस्था पर सवाल उठा रहे हैं. अब पार्टी ने अग्रवाल को कारण बताओ नोटिस जारी किया है और एक हफ्ते के अंदर जवाब मांगा है. नोटिस भेजने के कारण राधा मोहन दास की ओर से किए गए कुछ ट्वीट्स और एक वायरल ऑडियो माना जा रहा है.
बता दें कि अभी हाल ही में जब राज्य के डीजीपी ने राधा मोहन दास का फोन नहीं उठाया तो उन्होंने मुख्यमंत्री को ट्विटर पर टैग करते हुए डीजीपी की शिकायत कर दी थी. जिसके बाद से ये सवाल उठने लगा था कि क्या उत्तर प्रदेश में अफसर नेताओं की नहीं सुन रहे?
नोटिस में लिखा है,
उधर गोरखपुर के सांसद रवि किशन ने विधायक डॉक्टर राधा मोहन दास अग्रवाल से इस्तीफा मांग लिया है. रवि किशन ने कहा कि कि अगर पार्टी के नीतियों और सिद्धांतों से आपको इतनी दिक्कत हो रही है तो आप पार्टी से इस्तीफा दे दें.
लेकिन सड़क की उंचाई बढ़ा देने से अगल-बगल की कालोनियों में जलभराव की स्थिती पैदा हो गई. जिसे लेकर लोग राधा मोहन से शिकायत कर रहे हैं. राधा मोहन ने ट्वीटकर कहा,
दरअसल, गोरखपुर के बीजेपी विधायक आरएमडी अग्रवाल पिछले कुछ दिनों से सराकरी कामकाज पर सवाल उठा रहे हैं. उन्होंने अभी हाल ही मेंलखीमपुर खीरी में बीजेपी से जुड़े एक नेता के रिश्तेदार की मौत के मामले में पुलिस के कामकाज पर सवाल उठाए थे.
राधा मोहन दास अग्रवाल ने ट्वीटर पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को टैग करते हुए लिखा था कि उन्होंने यूपी के अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह) अवनीश अवस्थी और यूपी डीजीपी एचसी से बात करने की कोशिश की, लेकिन दोनों ने उनकी कॉल का कोई जवाब नहीं दिया. अग्रवाल ने कहा,
राधा मोहन दास अग्रवाल का एक ऑडियो भी वायरल हुआ है जो काफी चर्चा में है. आडियो में विधायक सरकार पर आपत्तिजनक टिप्पणी की गई है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)