advertisement
वीडियो एडिटर: विशाल कुमार
यूपी में अफसर नेताओं की नहीं सुन रहे? क्या अपनी ही सरकार से खफा हैं यूपी के विधायक? ये सवाल इसलिए, क्योंकि उत्तर प्रदेश में विपक्षी पार्टी के नहीं बल्कि बीजेपी के कई विधायक पुलिस अधिकारियों के कामकाज पर सवाल उठा रहे हैं. गोरखपुर से बीजेपी के विधायक राधा मोहन दास अग्रवाल ने भी ट्विटर का सहारा लेकर अधिकारियों द्वारा फोन न उठाने और कार्रवाई ना करने को लेकर अपनी बात रखी है.
गोरखपुर के बीजेपी विधायक आरएमडी अग्रवाल ने अभी हाल ही में ट्वीटर पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को टैग करते हुए लिखा था कि उन्होंने यूपी के अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह) अवनीश अवस्थी और यूपी डीजीपी एचसी से बात करने की कोशिश की, लेकिन दोनों ने उनकी कॉल का कोई जवाब नहीं दिया. अग्रवाल ने कहा,
इसी मुद्दे पर क्विंट ने राधा मोहन दास से बात की. क्विंट ने उनसे ट्विटर पर आने की नौबत क्यों आई और किस मामले में DGP उनकी नहीं सुन रहे थे? इसके जवाब में राधा मोहन दास ने कहा,
जब हमने राधा मोहन दास से पूछा कि क्या यूपी में विधायक VS पुलिस हो रहा है? तो उन्होंने कहा, मुझे नहीं पता कि किस विधायक के साथ क्या हो रहा है, लेकिन किसी विधायक के साथ नाइंसाफी होगी और वो अपनी बात रखेगा तो हम सब एकजुट होंगे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)