Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019मोदी सरकार पर सवाल उठाए तो BJP कार्यकर्ताओं ने आतंकी बताकर पीटा

मोदी सरकार पर सवाल उठाए तो BJP कार्यकर्ताओं ने आतंकी बताकर पीटा

एक टीवी शो के इवेंट में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने किया हंगामा, लोगों से की मारपीट

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
युवक को पीटते बीजेपी कार्यकर्ता
i
युवक को पीटते बीजेपी कार्यकर्ता
(Photo: Screenshot/Bharat Samachar)

advertisement

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में एक न्यूज चैनल के शो की रिकॉर्डिंग के दौरान मोदी शिक्षा और रोजगार के दावों को लेकर सवाल उठाने पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने एक मुस्लिम युवक को बुरी तरह पीट दिया. इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

वीडियो में गुस्साई भीड़ एक युवक को पीटते दिखाई दे रही है. वीडियो में कुछ लोगों को ये कहते भी सुना जा सकता है, “आतंकवादी बनेगा.”

इस घटना में जिस स्टूडेंट को पीटा गया, उसका नाम अदनान है. वह अपने बोर्ड के एग्जाम देने के लिए मुजफ्फरनगर में था. उसके माता-पिता सउदी अरब में रहते हैं.

‘BJP के खिलाफ बोलने पर मुझे पीटा’

अदनान ने मीडियो को बताया, 'मैं वहां से गुजर रहा था, तभी मैंने देखा कि एक शो की शूटिंग चल रही है तो मैं भी इसमें हिस्सा लेना गया. मैंने कहा कि यहां कोई भी काम नहीं हो रहा है. जिसके बाद वो मुझे आतंकवादी बताने लगे. इसके बाद उन्होंने मुझे पीटना शुरू कर दिया. वो बीजेपी के लोग थे. पुलिस ने अभी तक किसी के खिलाफ कोई एक्शन नहीं लिया. मैं चाहता हूं कि उन्हें सजा हो. उन्होंने मुझे मारा क्योंकि मैं एक मुस्लिम हूं. क्योंकि मैंने बीजेपी के खिलाफ बोला.'

बीजेपी कार्यकर्ताओं ने लगाए मोदी-मोदी के नारे

क्विंट ने इस इवेंट को आयोजिक करने वाले पत्रकार प्रताप से बात की. उन्होंने बताया कि यह शो 11 बजे मुजफ्फरनगर में शुरू हुआ. जिसमें कई दलों के नेता और उनके कुछ समर्थक शामिल थे. हम यहां के लोकल मुद्दों पर उनसे चर्चा कर रहे थे. जब तक यहां बीजेपी के नेता बोल रहे थे सब कुछ ठीक था. लेकिन जब कोई और बोल रहा था विपक्षी पार्टी के नेता बोल रहे थे तो बीजेपी कार्यकर्ता मोदी-मोदी चिल्लाना शुरू कर देते थे.

प्रताप ने बताया, यहां एक स्टूडेंट (अदनान) भी शो में मौजूद थे. मैंने उससे उसके क्षेत्र में रोजगार और शिक्षा को लेकर सवाल पूछा. उसने बोलना शुरू किया, लेकिन बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उसे रोकना शुरू कर दिया. अदनान बोल रहा था कि इस क्षेत्र में कोई भी बदलाव नहीं हुआ है. लेकिन जैसे ही उसने 3-4 लाइनें बोलनी शुरू कीं, बीजेपी के लोगों ने उसे पीटना शुरू कर दिया.

इसके बाद उसके चेहरे से खून निकलना शुरू हो गया. वह जान बचाने के लिए भागने की कोशिश करने लगा. लेकिन आरएलडी के कार्यकर्ताओं ने उसे बचाया. वो चाहते थे कि पुलिस इस मामले में कार्रवाई करे.

मैंने उन्हें बताने की कोशिश की कि सभी को बोलने का अधिकार है और ये किसी पार्टी का मंच नहीं है. मैंने उनसे कहा कि अगर लोग अपनी समस्याओं को सभी के सामने बताना चाहते हैं तो उन्हें नहीं रोक सकते हैं. शो के लिए हमने कोई भी एजेंडा तय नहीं किया है.

क्या है पूरा मामला?

सोशल मीडिया पर मौजूद जानकारी के मुताबिक, ये मामला मुजफ्फरनगर का है. बताया जा रहा है कि लोकसभा चुनाव 2019 को लेकर एक समाचार चैनल की टीम लोगों की राय जानने मुजफ्फरनगर पहुंची थी. पत्रकार लोगों से मोदी सरकार के विकास कार्यों को लेकर उनकी राय जान रहा था. इसी दौरान एक मुस्लिम युवक ने मोदी सरकार की ओर से शिक्षा और रोजगार को लेकर किए जा रहे दावों पर सवाल उठा दिए. इससे वहां मौजूद बीजेपी कार्यकर्ता नाराज हो गए और उसे पीटने लगे.

वीडियो में साफ तौर पर सुना जा सकता है कि पीटने वाले लोग उस मुस्लिम शख्स से पूछ रहे हैं, 'आतंकवादी बनेगा?'

सोशल मीडिया पर लोग बोले- 'वेलकम टु न्यू इंडिया'

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

(नोटः ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और क्विंट हिंदी इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 07 Mar 2019,03:57 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT