Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019डॉक्टरों से बात करते हुए बोले PM- ब्लैक फंगस हमारे लिए बड़ी चुनौती

डॉक्टरों से बात करते हुए बोले PM- ब्लैक फंगस हमारे लिए बड़ी चुनौती

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को कोरोना संकट पर अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के डॉक्टरों से बात की

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
i
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
(फोटो: @BJP4India/ट्विटर)

advertisement

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को कोरोना संकट पर अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के डॉक्टरों से बात की. इस मौके पर पीएम मोदी ने ब्लैक फंगस के खतरों का जिक्र भी किया. हमारी इस लड़ाई में अभी इन दिनों ब्लैक फंगस की एक और नई चुनौती भी सामने आई है. इससे निपटने के लिए जरूरी सावधानी और व्यवस्था पर ध्यान देना जरूरी है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

पीएम ने डॉक्टरों से बात करते हुए कहा कि पिछले 7 सालों में बनारस के हेल्थ सिस्टम को लेकर जो काम हुआ, उसने हमारा बहुत साथ दिया. इस असाधारण परिस्थिति में हमारे डॉक्टर्स और हेल्थ वर्कर्स के परिश्रम से ही इस दबाव को संभालना संभव हुआ है.

दूसरी लहर में हमें कई मोर्चों पर एक साथ लड़ना पड़ रहा है. इस बार संक्रमण दर भी पहले से कई गुना ज्यादा है, मरीजों को ज्यादा दिनों तक अस्पताल में रहना है. इससे हमारे स्वास्थ्य सिस्टम पर दबाव पड़ा है

पीएम मोदी ने हेल्थ केयर वर्कर्स से कहा अब हमारा नया मंत्र है, ‘जहां बीमार वहीं उपचार’, इस सिद्धांत पर माइक्रो-कंटेनमेंट जोन बनाकर जिस तरह आप शहर एवं गावों में घर घर दवाएं बांट रहे हैं, ये बहुत अच्छी पहल है. इस अभियान को ग्रामीण इलाकों में जितना हो सके, उतना व्यापक करना है.

ये भी पढ़ें- ‘दिहाड़ी मजदूर से भी कम वेतन’-UP की आशा कार्यकर्ताओं का दर्द

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 21 May 2021,02:22 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT