advertisement
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को कोरोना संकट पर अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के डॉक्टरों से बात की. इस मौके पर पीएम मोदी ने ब्लैक फंगस के खतरों का जिक्र भी किया. हमारी इस लड़ाई में अभी इन दिनों ब्लैक फंगस की एक और नई चुनौती भी सामने आई है. इससे निपटने के लिए जरूरी सावधानी और व्यवस्था पर ध्यान देना जरूरी है.
पीएम ने डॉक्टरों से बात करते हुए कहा कि पिछले 7 सालों में बनारस के हेल्थ सिस्टम को लेकर जो काम हुआ, उसने हमारा बहुत साथ दिया. इस असाधारण परिस्थिति में हमारे डॉक्टर्स और हेल्थ वर्कर्स के परिश्रम से ही इस दबाव को संभालना संभव हुआ है.
पीएम मोदी ने हेल्थ केयर वर्कर्स से कहा अब हमारा नया मंत्र है, ‘जहां बीमार वहीं उपचार’, इस सिद्धांत पर माइक्रो-कंटेनमेंट जोन बनाकर जिस तरह आप शहर एवं गावों में घर घर दवाएं बांट रहे हैं, ये बहुत अच्छी पहल है. इस अभियान को ग्रामीण इलाकों में जितना हो सके, उतना व्यापक करना है.
ये भी पढ़ें- ‘दिहाड़ी मजदूर से भी कम वेतन’-UP की आशा कार्यकर्ताओं का दर्द
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)