ADVERTISEMENTREMOVE AD

‘दिहाड़ी मजदूर से भी कम वेतन’-UP की आशा कार्यकर्ताओं का दर्द

कोरोना कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग के लिए घर-घर जाने वाली आशा कितनी कमाती हैं?

Published
भारत
4 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

32 साल की सुनीता उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के गागोल गांव में एक मान्यता प्राप्त सामाजिक स्वास्थ्य कार्यकर्ता (आशा) के रूप में काम करती हैं. COVID-19 महामारी के दौरान सुनीता कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग के लिए घर-घर जाती हैं, वह कहती हैं कि उन्हें इसके बदले सिर्फ 1,000 रुपये महीने का प्रोत्साहन (इन्सेंटिव) मिलता है, जोकि उनके काम की तुलना में बहुत कम है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
“हम इस महामारी के दौरान घर-घर जाकर अपने और अपने परिवार के स्वास्थ्य को खतरे में डाल रहे हैं, लेकिन बदले में हमें सिर्फ 1,000 रुपये प्रति माह का COVID भत्ता मिलता है, और कभी-कभी इसमें देरी भी होती है.”
सुनीता, आशा कार्यकर्ता

सुनीता की तरह ही गांव के कई और आशा कार्यकर्ता भी इसी तकलीफ का सामना कर रही हैं. उनमें से कई ने द क्विंट को बताया कि वे भारत के ग्रामीण समुदाय और स्वास्थ्य सेवा प्रणाली के बीच एक महत्वपूर्ण कड़ी होने के बावजूद, प्रशासन द्वारा कम वेतन, ज्यादा काम और अनदेखा महसूस करती हैं.

कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग के लिए घर-घर जाने वाली आशा कितनी कमाती हैं?

कुपोषण, पोलियो और कई अन्य स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के खिलाफ भारत की लड़ाई में सबसे आगे रहने के बाद, 2020 में, लगभग 9 लाख आशा कार्यकर्ता कोरोनोवायरस महामारी के खिलाफ देश की लड़ाई में शामिल हुईं - राशन वितरित करना, कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग में मदद करना और लोगों को वायरस के बारे में जागरूक करना.

कोरोना कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग के लिए घर-घर जाने वाली आशा कितनी कमाती हैं?
घर-घर जाकर दवाएं बांटती आशा कार्यकर्ता
(फोटो: अथर राथर/क्विंट हिंदी)

हालांकि, वायरस के खिलाफ इस जंग में भारत की रक्षा के लिए सबसे आगे की लाइनों में रहने के बावजूद, हेल्थ वर्कर कम्यूनिटी में ये महिलाएं सबसे खराब वेतन पाने वालों में से एक हैं, इसलिए क्योंकि इनके काम को स्वैच्छिक (voluntary) और पार्ट टाइम काम माना जाता है.

औसतन, एक आशा कार्यकर्ता की एक महीने की सैलरी 2,000 रुपये से लेकर 5,000 रुपये तक होती है, यह ये भी इस बात पर निर्भर करता है कि वे किस राज्य से हैं. उनकी ज्यादातर कमाई प्रोत्साहन मतलब इनसेंटिव के रूप में होती है. उन्हें पूर्ण टीकाकरण के लिए 75 रुपये, बच्चे की मृत्यु की सूचना देने के लिए 40 रुपये और गर्भवती महिला के साथ अस्पताल जाने के लिए 300-600 रुपये मिलते हैं.

मेरठ के गागोल गांव की एक औरआशा कार्यकर्ता धर्मवती कहती हैं, “जब हम किसी गर्भवती महिला को सरकारी अस्पताल ले जाते हैं और वो बच्चे को जन्म देती हैं, तब हमें 600 रुपये का भुगतान किया जाता है. यह ठेका पर मिलने वाला काम है.” वह आगे कहती हैं, "हालांकि, अगर बच्चे के जन्म के दौरान कुछ गलत हो जाता है या अगर महिला उन नौ महीनों के दौरान एक निजी अस्पताल में शिफ्ट हो जाती है, तो हम इस पैसे को भी खो देते हैं."

धर्मवती ने 2018 में एक आशा के रूप में काम करना शुरू किया. उन्हें लगता है कि उनकी कुल आय उनके काम के साथ न्याय नहीं करती है.

कोरोना कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग के लिए घर-घर जाने वाली आशा कितनी कमाती हैं?
घर-घर जाकर सर्वे करने के लिए मेरठ के गगोल में एक घर का दौरा करते हुए धर्मवती 
(फोटो: अथर राथर/क्विंट हिंदी)
ADVERTISEMENTREMOVE AD
“यहां तक कि यहां का एक दिहाड़ी मजदूर भी हर दिन लगभग 400-500 रुपये कमाता है. हमें अपनी COVID से संबंधित सेवाओं के लिए हर महीने 1,000 रुपये मिलते हैं. यानी रोजाना 30-35 रुपये. आप ही बताइए, क्या इतना काफी है?”
धर्मवती, आशा कार्यकर्ता, गगोल, मेरठ

'वे हमारे चेहरे पर दरवाजे पटक देते हैं'

2006 में राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन के तहत स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा आशा समुदाय का गठन किया गया था. गांव से चयनित एक आशा इसके प्रति जवाबदेह होती है.

हालांकि, सुनीता और धर्मवती दोनों हमें ऐसे उदाहरणों के बारे में बताती हैं जब महामारी के दौरान संपर्क ट्रेसिंग के लिए उनके गांवों के लोगों ने उन्हें देखकर अपने घरों के दरवाजे बंद कर लिए.

सुनीता कहती हैं, “हर घर में एक मरीज होता है, लेकिन वे हमें बताना नहीं चाहते. असल में, जब हम उनके घर दवा बांटने या सर्वेक्षण करने जाते हैं, तो वे दरवाजा बंद कर लेते हैं.”

धर्मवती कहती हैं कि मरीज की हालत बिगड़ने के बाद ही उन पर दोष लगता है कि उन्होंने पहले इस समस्या पर ध्यान नहीं दिया.

COVID-19 के दौरान घर-घर जाने वाली अधिकांश आशा कार्यकर्ताओं को भी उनके पड़ोस के लोग किनारे कर देते हैं, क्योंकि लोगों को लगता है कि इन आशा कार्यकर्ताओं की वजह से वायरस फैल सकता है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

'ज्यादा बेहतर बनाने की जरूरत'

कोरोना कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग के लिए घर-घर जाने वाली आशा कितनी कमाती हैं?
गगोल में पंचायत घर पर इकट्ठा लोग, यहां आशा कार्यकर्ता अपने COVID से संबंधित रिकॉर्ड अपडेट करती हैं.
(फोटो: अथर राथर/क्विंट हिंदी)

एपिडेमियोलॉजिस्ट और पब्लिक हेल्थ एक्सपर्ट चंद्रकांत लहरिया ने द क्विंट को बताया कि महामारी के दौरान, उनकी चेकलिस्ट पर कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग और कोविड सर्वे के साथ, एक आशा कार्यकर्ता का काम कई गुना बढ़ गया है, हालांकि उनकी समस्याएं सिर्फ कम वेतन तक सीमित नहीं हैं.

“समस्या सिर्फ यह नहीं है कि उन्हें अपनी नौकरी के लिए पर्याप्त भुगतान नहीं किया जाता है, लेकिन बड़ा मुद्दा यह है कि उन्हें राज्य द्वारा दूसरे फ्रंटलाइन कार्यकर्ताओं को दिए गए सुरक्षा की चीजें या लाभ नहीं मिल रहे हैं. इसके अलावा, उन्हें कभी-कभी वायरस की वजह से लोगों द्वारा मौखिक और शारीरिक शोषण का सामना करना पड़ता है.”
चंद्रकांत लहरिया, एपिडेमियोलॉजिस्ट और पब्लिक हेल्थ एक्सपर्ट

लहरिया ने आगे कहा कि आशा कार्यकर्ताओं की इन समस्याओं का समाधान एक संस्थागत दृष्टिकोण में है. “हमें एक आशा की भूमिका को परिभाषित करने और सरकार के साथ उनके काम को संस्थागत रूप देने की जरूरत है ताकि उन्हें इंशोरेंस कवर और मानदेय जैसे लाभ मिल सकें. फिलहाल, आशा को असाइनमेंट की जरूरत के मुताबिक काम पर रखा जाता है और भुगतान किया जाता है, इस दृष्टिकोण को बदलने की जरूरत है. "

सुनीता और धर्मवती इन बातों से सहमत हैं. वे चाहती हैं कि सरकार उनके काम को पहचाने और उनका वेतन तय करे.

वो कहती हैं, “हमारे पास 8,000 रुपये से 10,000 रुपये प्रति माह का निश्चित वेतन क्यों नहीं है? हम ऊपर बैठे अधिकारी जो घर पर रहकर काम कर रहे हैं उनसे उलट हर दिन मैदान पर बाहर जा रहे हैं."

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×