advertisement
पश्चिम बंगाल के मालदा जिला में करीब 40 लोगों से भरी एक नांव महानंदा नदी में पलट गई. घटना गुरुवार शाम 7 बजे के आसपास की बताई जा रही है. नांव पलटने से 2 लोगों की मौत हो गई जिनके शव बरामद कर लिए गए हैं और 7 लोग अभी भी लापता हैं. जहां नांव पलटी है वहां पर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.
ये घटना तब हुई जब मालदा के जगन्नाथपुर घाट से एक प्राइवेट नांव सवारियों को लेकर बिहार के मुकुंदपुर ले जा रही थी. ये घटना मालदा जिले के चंचोल पुलिस थाने के इलाके में हुई है. एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि नांव में कितने लोग सवार थे इस बात की अभी कोई पुख्ता जानकारी नहीं है.
घटना होते ही मौके पर पुलिस, प्रशासन और एनडीआरएफ के जवान पहुंचे. मालदा के जिलाधिकारी कौशिक भट्टाचार्जी ने कहा, ‘‘रात 10 बजे तक करीब 28 लोगों को बचाया जा चुका है. 7 लोग अभी भी लापता हैं.’’ जिन लोगों को बचाया गया है. उनको पास के अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है.
(ये खबर अभी डेवलप हो रही है, जल्द ही अपडेट की जाएगी)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)