Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019POCSO कानून के तहत पैंट की जिप खोलना 'यौन शोषण' नहीं: बॉम्बे HC

POCSO कानून के तहत पैंट की जिप खोलना 'यौन शोषण' नहीं: बॉम्बे HC

कोर्ट का मानना है कि ये IPC की धारा 354A(i) के तहत यौन उत्पीड़न के दायरे में आता है.

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
बॉम्बे हाई कोर्ट
i
बॉम्बे हाई कोर्ट
(फोटो: iStockphoto)

advertisement

बॉम्बे हाई कोर्ट की नागपुर बेंच ने अपने हाल के एक फैसले में कहा था कि किसी गतिविधि को यौन हमले की श्रेणी में तभी माना जाएगा, जब 'यौन इरादे से त्वचा से त्वचा का संपर्क' हुआ हो. अब उसी जज ने एक दूसरे केस में फैसला सुनाते हुए कहा है कि- 'लड़की का हाथ पकड़कर, पेंट की जिप खोलना POCSO कानून के तहत सेक्सुअल असॉल्ट के दायरे में नहीं आता है.'

लाइव लॉ की रिपोर्ट के मुताबिक जस्टिस पुष्पा गनेडीवाला की सिंगल जज बेंच ने फैसला सुनाते हुए कहा कि POCSO एक्ट के तहत बच्ची का हाथ पकड़ना और पेंट की जिप खोलना यौन शोषण की परिभाषा में नहीं आएगा. कोर्ट का मानना है कि ये IPC की धारा 354A(i) के तहत यौन उत्पीड़न के दायरे में आता है.

एक क्रिमिनल मामले की सुनवाई करते हुए जस्टिस पुष्पा गनेडीवाला ने ये बात कही है. इस केस में एक 50 साल के व्यक्ति को 5 साल की बच्ची के साथ मोलेस्टिंग के लिए दोषी पाया गया है. चूंकि इस केस में 12 साल से कम उम्र की बच्ची के खिलाफ अपराध किया गया था, तो सक्सेशन कोर्ट ने इसे POSCO की धारा 10 के तहत "aggravated sexual assault" के दायरे में रखा था. इसमें 25 हजार जुर्माना और 5 साल की जेल की सजा है.

ये शिकायत लड़की की मां ने दर्ज कराई थी, जिन्होंने बताया कि आरोपी के पेंट की जिप खुली थी और वो लड़की का हाथ अपने हाथ में पकड़े था.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

'यौन इरादे से त्वचा से त्वचा का संपर्क' वाला फैसला भी इन्हीं जज ने सुनाया था

कुछ दिन पहले दिए एक दूसरे फैसले में बॉम्बे हाई कोर्ट की नागपुर बेंच ने कहा था कि किसी गतिविधि को यौन हमले की श्रेणी में तभी माना जाएगा, जब 'यौन इरादे से त्वचा से त्वचा का संपर्क' हुआ हो. फैसले में कहा गया कि 'सिर्फ जबर्दस्ती छूना' यौन हमले की श्रेणी में नहीं आएगा.

हाई कोर्ट ने ये सब एक यौन हमले के आरोपी की याचिका पर सुनवाई के दौरान कहा था. आरोपी पर एक नाबालिग लड़की का यौन शोषण करने का आरोप है. कोर्ट ने कहा था कि महज नाबालिग का सीना छूने से ये यौन हमला नहीं कहलाएगा. फैसले में कहा गया कि जब तक आरोपी पीड़ित के कपड़े हटा कर या कपड़ों में हाथ डालकर फिजिकल कॉन्टैक्ट नहीं करता, इसे यौन हमला नहीं माना जाएगा.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 28 Jan 2021,04:06 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT