advertisement
बॉम्बे हाईकोर्ट ने दिवंगत बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की बहनों पर दायर याचिका पर फैसला सुनाया है. लाइव लॉ की रिपोर्ट के मुताबिक इस फैसले में हाईकोर्ट ने सुशांत सिंह की बहन प्रियंका के खिलाफ दर्ज FIR को खारिज करने से इनकार कर दिया है. हालांकि सुशांत की दूसरी बहन मीतू सिंह पर दर्ज FIR को रद्द कर दिया है. रिया चक्रवर्ती ने सुशांत की बहनों के खिलाफ यह शिकायत दर्ज कराई थी.
रिया चक्रवर्ती ने पिछले साल 7 सितंबर को सुशांत सिंह राजपूत की दोनों बहनों प्रियंका और मीतू सिंह के खिलाफ बांद्रा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई थी. रिया का आरोप था कि सुशांत को बिना डॉक्टर की सलाह के व्हाट्सएप प्रिस्क्रिपशन के जरिए दवाई दी जाती थी. जो कि सुशांत सिंह की सेहत के लिए बिल्कुल ठीक नहीं थी. इस प्रिस्क्रिपशन के आधार पर दवाई के सेवन करने के 5 दिन के अंदर सुशांत की मौत हो गई थी.
रिया चक्रवर्ती की शिकायत पर मुंबई पुलिस ने 8 सितंबर 2020 को प्रियंका सिंह, मीतू सिंह और डॉ तरुण कुमार के लिए खिलाफ FIR दर्ज की थी. बता दें कि सुंशात सिंह का शव 14 2020 को मुंबई स्थित उनके घर में मिला था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)