advertisement
भारत दौरे पर आये ब्रिटेन के प्रधान मंत्री बोरिस जॉनसन (Boris Johnson India Visit) ने शुक्रवार, 22 अप्रैल को दिल्ली में कहा कि रूस पर भारत का स्टैंड सबको पता है. बोरिस जॉनसन ने यह भी कहा कि "भारत के रूस के साथ ऐतिहासिक संबंध हैं और हर कोई इसका सम्मान करता है". उन्होंने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन पर निशाना साधते हुए कहा कि पुतिन यूक्रेनी जनता के जज्बे पर जीत हासिल नहीं कर पाएंगे.
ब्रिटिश प्रधान मंत्री बोरिस जॉनसन ने यहां जानकारी दी कि ब्रिटेन अगले सप्ताह यूक्रेन की राजधानी कीव में अपना दूतावास फिर से खोलेगा. उन्होंने कहा कि ब्रिटेन और हमारे सहयोगी इस समय हाथ-पर-हाथ धरे नहीं बैठेंगे जब पुतिन इस हमले को अंजाम दे रहे हैं.
पश्चिम के खुफिया अधिकारियों के आकलन कि रूस-यूक्रेन युद्ध अगले साल के अंत तक जारी रह सकता है और रूस जीत सकता है, पर Boris Johnson ने कहा कि
ब्रिटिश पीएम बोरिस जॉनसन ने नीरव मोदी, विजय माल्या और खालिस्तानी चरमपंथियों के बारे में पूछे जाने पर कहा कि "हमारा बहुत मजबूत स्टैंड है कि हम चरमपंथी समूहों को दूसरे देशों को धमकी देने, भारत को धमकी देने को बर्दाश्त नहीं करते हैं. हमने भारत की मदद के लिए एक चरमपंथी विरोधी टास्क फोर्स का गठन किया है"
उन्होंने आगे कहा कि "प्रत्यर्पण के मामलों में कानूनी पेंचे हैं जिसने इसे बहुत मुश्किल बना दिया है. यूके की सरकार ने उनके प्रत्यर्पण का आदेश दिया है... हम उन लोगों का स्वागत नहीं करते हैं जो भारत में कानून से बचने के लिए हमारी कानूनी प्रणाली का उपयोग करना चाहते हैं"
बोरिस जॉनसन ने यह भी कहा कि भारत दुनिया भर के तानाशाह देशों से बहुत अलग देश है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)